दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शांतिपूर्ण परीक्षा दे रहे थे. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को बेवजह परेशान किया गया. परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर का उपयोग करने नहीं दिया जा रहा था. यहां तक कि छात्रों को बाथरुम तक जाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा था. इसी का विरोध छात्र कर रहे थे. इतने में पुलिस-प्रशासन ने छात्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया.
जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई है. वहीं कुछ छात्रों को प्रशासन ने बेवजह गिरफ्तार कर ली है. तकनीकी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो. गुलफराज़ ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को छात्रों से पहले वार्ता करनी चहिये थी. जिसके भी इशारो पर छात्रों के उपर बर्वरतापूर्वक लाठीचार्ज हुआ है. उन्होंने गिरफ्तर किये गए छात्रों को अविलंब रिहा करने की बात कही. जरुरत पड़ा तो छात्रों के हित को देखते हुये आंदोलन किया जाएगा.