21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस : मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

दरभंगा : क्रिसमस डे पर सोमवार को दोनार स्थित चर्च में ईसा मसीह के दर्शन के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ का आलम यह था कि चर्च में कैंडल जलाने के लिये श्रद्धालुओं की कतार सड़क तक पहुंच गयी. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी भीड़ में इजाफा होता चला गया. भीड़ के कारण चर्च […]

दरभंगा : क्रिसमस डे पर सोमवार को दोनार स्थित चर्च में ईसा मसीह के दर्शन के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ का आलम यह था कि चर्च में कैंडल जलाने के लिये श्रद्धालुओं की कतार सड़क तक पहुंच गयी. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी भीड़ में इजाफा होता चला गया. भीड़ के कारण चर्च एवं दोनार मुख्य सड़क पर जाम लग गया.

भीड़ में युवाओं की संख्या अधिक नजर आयी. छुट्टी होने के कारण आम लोग भी परिवार के साथ वहां पहुंच रहे थे. दोनार मुख्य सड़क के दोनों तरफ सजी दुकानों पर लोग जहां गोलगप्पा, चाउमिन, बर्गर, आइसक्रीम, केक आदि का आनंद ले रहे थे, वहीं बच्चे गुब्बारा व खिलौना की दुकान पर आकर्षित हो रहे थे. वहीं युवक-युवतियां मेले में सेल्फी लेने में मशगूल नजर आ रहे थे. ईसा मसीह के जन्म दिवस पर चर्च में क्रिसमस डे के अवसर पर दोनार-स्टेशन रोड वीआइपी पथ पर मेले के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी. तीन बजे से ही दोनार से लेकर स्टेशन तक सड़क पर यातायात रेंग रही थी.

शाम ढलते ही यातायात ठप हो गयी. भीड़ को नियंत्रित करने में विवि, नगर व बेता ओपी पुलिस के साथ यातायात पुलिस के भी पसीने छूटते रहे. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में वे हवा में लाठियां भी लहराती नजर आयी, बावजूद भीड़ पर नियंत्रित होता नहीं दिख रहा था. हालांकि पुलिस जंक्शन मंदिर के समीप बैरिकेटिंग कर वाहनों को मिर्जापुर की ओर मोड़ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें