बहादुरपुर, दरभंगाः कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने शनिवार को डरहार और पुतई की जनसभा में भाजपा व जदयू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी जनता से बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.
टीवी चैनलों पर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. आमजन को इस हवाबाजी में भटकना नहीं चाहिये. इस तरह की ताकतें हिन्दू-मुसलिम के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती हैं. यूपीए गंठबंधन तीसरी बार सरकार बनायेगी, क्योंकि भाजपाइयों की हवा निकल गयी है. उनकी हवाबाजी केवल चैनलों तक ही सीमित है. एकजुट होकर राजद व कांग्रेस गंठबंधन के प्रत्याशी अली अशरफ फातमी को जिताने का काम करें, ताकि केंद्र में सोनिया गांधी के हाथ मजबूत हो सके.
श्री चतुर्वेदी ने कहा, नीतीश कुमार के आठ वर्षो के शासनकाल में कितना विकास हुआ, यह लोगों के सामने है. आज भी यहां के युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं. केंद्र सरकार गरीबों के लिए योजनाएं भेजती है, लेकिन गरीबों को उससे वंचित रखा जाता है.
सभा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र व विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा ने भी संबोधित किया. सभा में बहेड़ी, हनुमाननगर, बहादुरपुर आदि प्रखंडों के राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.