एकमी घाट में चार माह पहले खुले उड़ान स्टडी सेंटर में लटका ताला
Advertisement
स्किल इंडिया से जुड़ी संस्था के लाखों रुपये लेकर फरार
एकमी घाट में चार माह पहले खुले उड़ान स्टडी सेंटर में लटका ताला संचालक का मोबाइल स्विच ऑफ दरभंगा : भारत सरकार के स्किल इंडिया से संबद्ध उड़ान स्टडी सेंटर को बंद कर निदेशक फरार हो गया है. छह माह पूर्व एकमीघाट में खुले इस संस्थान में करीब एक हजार छात्रों ने नामांकन कराया था. […]
संचालक का मोबाइल स्विच ऑफ
दरभंगा : भारत सरकार के स्किल इंडिया से संबद्ध उड़ान स्टडी सेंटर को बंद कर निदेशक फरार हो गया है. छह माह पूर्व एकमीघाट में खुले इस संस्थान में करीब एक हजार छात्रों ने नामांकन कराया था. बेरोजगार युवा हुनर तो प्राप्त नहीं कर सके उल्टे ठगी के शिकार हो गये. हरि नारायण शाह के मकान में संचालित इस केंद्र पर मंगलवार को युवाओं की भीड़ लगी थी. सभी का कहना था कि नामांकन के दौरान 15 सौ रुपये लिये गये थे. वहीं एक हजार रुपये महीना पढ़ाइ का फीस लग रहा था.
संस्था के संचालक अमरजीत कुमार एवं निदेशक केके झा से जब संपर्क करने पर प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. अभी तक मकान मालिक या छात्रों की ओर से इस बावत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मकान हरिनारायण शाह के पुत्र राजू शाह का कहना है कि सितंबर माह से धीरे-धीरे संचालक ने अपना सामान हटाना शुरु कर दिया था. मामला तब सामने आया जब संस्थान से जुड़े बच्चों ने हो-हंगामा शुरु किया.
सेंटर पर ताला देख लौट जाते छात्र
नामांकित छात्र विनोद सहनी, विवेक कुमार झा, नेहा सिंह, गौतम राय, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार झा आदि का कहना है कि नामांकन के समय पंद्रह सौ रुपये लिये गये थे. शिक्षण के लिए हजार रुपया प्रति माह फीस निर्धारित था. नामांकन के कुछ माह बाद से संस्था बंद चल रहा है. लगातार शिक्षण संस्थान में आते हैं पर ताला लटका देख वापस लौट जाते हैं. पूछे जाने पर मकान मालिक भी अनभिज्ञता जाहिर करता है. डीइओ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थान में ऐसी गलतियां की गयी है तो उसकी संबद्धता रद्द हो सकती है. संस्थान ने बच्चों के साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट ऑफ़ इंडिया के तहत संबद्ध संस्थानों के संचालन की निगरानी पटना मुख्यालय से होती है. इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement