सिंहवाड़ाः दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर भराठी गांव के पास शुक्रवार को तड़के 3:30 बजे बारातियों से भरी जीप सड़क किनारे गड्डे में पलट गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सिमरी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान, एसआइ रवींद्र कुमार सिंह ने सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया.
शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि भरहुल्ली गांव से 24 अप्रैल को बरात तारसराय मुरीया के समीप भगवानपुर गांव गयी थी. वापसी में भराठी गांव के पास जीप चालक को झपकी आ गई और जीप सड़क किनारे गड्डे में पलट गयी. लोगों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. जीप पर सवार भरहुल्ली गांव के रामअवतार मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अजीत मंडल व गायघाट (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के बदीया टोले गोढ़ीरयारी निवासी हीरा सहनी के 40 वर्षीय पुत्र शिवनाथ सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि गंभीर रूप से घायल भरहुल्ली गांव के नथुनी सहनी के 18 वर्षीय पुत्र गोविंद सहनी की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हुई. गंभीर रूप से जख्मी छेदी साह, बिट्ट सहनी, दिलीप मंडल का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. हादसे के बाद चालक फरार है. इस घटना के बाद भरहुल्ली गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.