दरभंगाः भाजपा को छोड़ जनता दल यू, राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा माले एवं माकपा के स्टार प्रचारकों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, दीपंकर भट्टाचार्य, आरएस पिल्लै का भाषण जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सभा कर चुके हैं. लेकिन 24 अप्रैल को राज मैदान मे ंहोने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की सभा पर ही सभी दलों की नजरें टिकी थी.
सभी दलों के प्रत्याशी एवं उनके सक्रिय कार्यकत्र्ता मोदी की सभा के बाद ही स्ट्रेजी तय करने का मन बना चुके थे. वैसे समता भाव के कारण मात्र 12 मिनट के संक्षिप्त भाषण में नरेन्द्र मोदी ने कार्यकत्ताओं पर जो अमिट छाप, यहां से विदा हुए, वह विरोधियों के लिए कई सबब छोड़ दिए है. ऐसी स्थिति में सभी प्रत्याशी अब नए सिरे से स्ट्रेजी तय करने में लग गये हैं.