23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे से होगी निगरानी

नयी पहल. पुख्ता सुरक्षा, कार्यसंस्कृति होगी और बेहतर दरभंगा : सुरक्षा तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिये बिजली विभाग सजग हो गया है. इसके तहत अब नगर के दोनों सब-डिविजन की निगहबानी तीसरी आंख से होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इससे जहां एक ओर विभाग की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता हो […]

नयी पहल. पुख्ता सुरक्षा, कार्यसंस्कृति होगी और बेहतर

दरभंगा : सुरक्षा तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिये बिजली विभाग सजग हो गया है. इसके तहत अब नगर के दोनों सब-डिविजन की निगहबानी तीसरी आंख से होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इससे जहां एक ओर विभाग की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता हो जायेगा, वहीं विभागीय कर्मी का उपभोक्ता के साथ व्यवहार पर भी पदाधिकारी की सीधी नजर रहेगी. इसे लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रजंन ने बिजली विभाग को पत्र भेजा है.
भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर राजस्व संग्रहण व अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है. आवश्यकता अनुसार कैमरे की संख्या तथा इसकी लागत का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है. विभाग से मांगे गये ब्योरा में कैमरा लगाये जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर कैमरों की संख्या व आने वाले खर्च का एस्टीमेट यहां से भेज दिया गया है. आगामी माह में कैमरा लग जाने की संभावना है.
इन स्थानों पर लगेंगे 15 सीसीटीवी कैमरे : जिन स्थानों पर उपभोक्ता भीड़ अधिक होती है, उन स्थानों पर सुरक्षा मजबूत करने को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये स्थल चिन्हित किया गया है. कुल 15 सीसीटीवी कैमरे इसके तहत लगाये जायेंगे. इसमें नगर विद्युत कार्यालय के नये भवन के दोनों मुख्य द्वार पर एक-एक कैमरा, कैश रूम में एक, कैश काउंटर के भीतर दो व काउंटर के बाहर हॉल में दो सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव है. इसी तरह लालबाग स्थित एरिया बोर्ड कार्यालय में तीन, बंगाली टोला लहेरियासराय कार्यालय में तीन व डीएमसीएच कलेक्शन काउंटर पर तीन कैमरे लगाये जाने की बाती कही जा रही है.
2.07 लाख होंगे खर्च : विभाग से सुरक्षा के मद्देनजर लगाये जाने वाले कैमरों की संख्या व आनेवाली लागत के मांगे गये ब्योरा में भेजे गये कोटेशन में 2.07 लाख रूपये खर्च आने की बात कही गयी है. विभाग से खर्च का ब्योरा भेजने के मिले निर्देश पर लाईन ऑफ टेक्नोलॉजी पटना से उपकरण इंस्टॉल में होने वाले खर्च का भी एस्टीमेंट भेजा गया है.
यह होगा लाभ : विभागीय पहल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने कई फायदे होंगे. इसमें कार्यालय आने व जानेवाले कर्मियों व आम उपभोक्ताओं पर नजर रखने में सुविधा होगी. मिले विभागीय निर्देशानुसार कार्यालय पहुंचनेवाले उपभोक्ताओं के साथ कर्मियों का दोस्ताना व्यवहार व उपभोक्ताओं के द्वारा कर्मियों के साथ किये गये बरताव भी कैमरे की जद में रहने से आवश्यकता अनुसार सुधार कर और बेहतर कार्य संस्कृति बहाल करने में मदद मिलेगी. वहीं कई उपभोक्ता के द्वारा साफ-सुथरी दीवार पर पान-पुरिया की पीक फेंक गंदा कर देते हैं. कैमरा की जद में रहने से इसे रोकने में भी मदद मिल सकेगी.
बिजली िवभाग
नगर के दोनों सब डिविजनों में लगेंगे 15 सीसीटीवी कैमरे
आयेगा 2.07 लाख का खर्च
विभाग से भेजा एस्टीमेट
उपभोक्ताओं के साथ कर्मियों के व्यवहार पर भी रहेगी नजर
मिले निर्देश के आलोक में सीसीटीवी कैमरों की संख्या व लागत राशि का ब्योरा विभाग को भेज दिया गया है. विभाग से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
नवीन मंडल, कार्यपालक
अभियंता शहरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें