पेयजल सुविधा. 4.97 करोड़ की लागत से काम अंतिम चरण में
Advertisement
शुभंकरपुर के लोगों को पहली बार मिलेगा सप्लाइ का पानी
पेयजल सुविधा. 4.97 करोड़ की लागत से काम अंतिम चरण में दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड आठ व नौ के लोगों को जल्द ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. एक से दो माह के भीतर डोर टू डोर पेयजल की सुविधा मिलने लगेगी. वित्तीय वर्ष 2015-16 से 497.642 लाख की लागत से बिहार […]
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड आठ व नौ के लोगों को जल्द ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. एक से दो माह के भीतर डोर टू डोर पेयजल की सुविधा मिलने लगेगी. वित्तीय वर्ष 2015-16 से 497.642 लाख की लागत से बिहार राज्य जल परिषद पटना द्वारा जलापूर्ति के लिए किये जा रहे जलमीनार का कार्य पूरा हो गया है. डोर टू डोर जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है. वहीं लोगों को घर तक पानी की आपूर्ति को लेकर कनेक्शन का काम भी शुरू कर दिया गया है.
इसे लेकर बीआरजेपी के जेइ सुनील कुमार सिंह ने निर्माण स्थल का मुआयना करते हुए संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिया है. दोनों वार्डों में जलापूर्ति को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने बीआरजेपी को काम सौंपा था. बीआरजेपी बीते डेढ़ वर्ष से अपनी देख-रेख में निर्माण कार्य के लिए पटना की एजेंसी कंसट्रक्शन एंड कंसट्रक्शन से करा रहा है.
एक लाख गैलन क्षमतावाली
बनी जलमीनार: वार्ड आठ के शुभंकरपुर स्थित हरिजन काॅलोनी में कंसट्रक्शन एंड कंसट्रक्शन द्वारा जलापूर्ति के लिए जल भंडारण को लेकर एक लाख गैलन क्षमता वाले जलमीनार का निर्माण किया गया है. भूमिगत पानी खींच कर जलमीनार तक पहुंचाने के लिए 20 एचपी के दो पंप हाउस के निर्माण किया गया है. जलापूर्ति को छह चेंबर बनाया गया है.
2719 परिवारों को मिलेगा पेयजल
जलापूर्ति के निर्माण कार्य में तेजी को देखते हुए एक से दो माह के भीतर डोर टू डोर लोगों को पानी मिलने लगेगा. जानकारी के अनुसार 2719 परिवारों को पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिये तीन शिफ्टों में दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति की बात कही जा रही है.
7800 मीटर बिछेगी पाइप लाइन
जलापूर्ति को लेकर दोनों वार्डो में 7800 मीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है. इसमें 7300 मीटर तक पाइप लाइन बिछाया जा चुका है. 10 घरों में पानी की आपूर्ति किये जाने को लेकर कनेक्शन कर दिया गया है. शेष घरों में कनेक्शन किये जाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं दोनों वार्डों के विभिन्न स्थानों पर कुल 17 स्टैंड पोस्ट का भी निर्माण किया गया है.
पांच वर्षों तक जलापूर्ति करेगी बीआरजेपी
जलापूर्ति को लेकर चल रहे निर्माण कार्य पूरा होने के बाद डोर टू डोर पानी सप्लाइ का जिम्मा पांच वर्षो तक बीआरजेपी के पास ही रहेगा. इस अवधि तक मेंटेनेंस आदि का कार्य बीआरजेपी को ही करना है.
जल्द शुरू होगी आपूर्ति
एजेंसी के प्रतिनिधि धनंजय कुमार कहते हैं कि पाइप लाइन बिछाये जाने का काम अंतिम चरण में है. कुल 17 स्टैंड पोस्ट का निर्माण किया गया है. 10 घरों में कनेक्शन जोड़ दिया गया है. शेष घरों में कनेक्शन जोड़ने का काम चल रहा है. एक से दो माह में पानी की सप्लाइ शुरू कर दी जायेगी.
निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. काम पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. डोर टू डोर काम पूरा होते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. अागामी पांच वर्षों तक जलापूर्ति व मेंटेनेंस का काम बीआरजेपी करेगी.
-सुनील कुमार सिंह, जेइ बीआरजेपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement