दरभंगा : लहेरियासराय पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मोगलपुरा मोहल्ला स्थित पिंटू बारी के मकान तथा एक कटघरा में छापेमारी की गयी. मोगलपुरा मोहल्ला निवासी जगन्नाथ बाड़ी के पुत्र शंकर बाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया.
तलाशी के दौरान रॉयल स्ट्रैग के 750 एमएल का 147 बोतल तथा 180 एमएल का 188 फ्रूटी पैक बरामद किया गया. श्री अहमद ने बताया कि शंकर बाड़ी का बड़ा भाई पिंटू बाड़ी पूर्व में शराब का कारोबार करता था. मारपीट के मामले के साथ ही एक जनवरी 2017 को डब्लू श्रीवास्तव हत्याकांड में भी नामजद अभियुक्त था. कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर निकला है और पुनः शराब कारोबार में जुट गया है.