दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के परमेश्वर चौक बेला वार्ड नंबर दो निवासी स्व. राजा राम ठाकुर के पुत्र व पीजी के 25 वर्षीय छात्र पंकज कुमार का शव उसी के बंद कमरे में मिला है. बताया जाता है कि पंकज दो दिनों से लापता था. इसको लेकर परिजन काफी परेशान थे. वहीं पंकज की मां पागलों की तरह पुत्र की तलाश में भटक रही थी. दो दिनों से लापता होने की सूचना परिजनों ने मंगलवार को विवि थाना पुलिस को लिखित रूप से दी. सूचना मिलने पर पुलिस लापता छात्र की खोजबीन ही कर रही थी
कि देर शाम पता चला कि युवक के बंद कमरे से बदबू आ रही है. सूचना मिलने पर पुलिस पंकज के घर पहुंची. परिजनों से पूछताछ के बाद बंद कमरे का ताला तोड़ा गया. ताला तोड़ने के बाद घर में उसका पंकज का शव देखकर परिजन अवाक रह गये. जबकि मृतक के शरीर पर कई तरह के जख्म व निशान देख पुलिस समझदारी से काम लेते हुए वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर शव को छूने से परहेज किया. पूछने पर विवि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.
उन्होंने आत्महत्या के साथ हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया. बताया कि जांच के लिये एफएसएल की टीम से बात की गयी है. बुधवार की सुबह एफएसएल की टीम पहुंचेगी. शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया.