19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेड़ी में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत

बहेड़ी : बाजार के बहेड़ी पश्चमी पंचायत में डायरिया से जहां एक युवक की मौत हो गयी. वहीं डायरिया के प्रकोप से दो दर्जन से अधिक बच्चे, बूढ़े व महिला बीमार हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार डायरिया के चपेट में आने से बहेड़ी पश्चिमी पंचायत के बहेड़ी बाजार वार्ड नंबर 11 के निवासी […]

बहेड़ी : बाजार के बहेड़ी पश्चमी पंचायत में डायरिया से जहां एक युवक की मौत हो गयी. वहीं डायरिया के प्रकोप से दो दर्जन से अधिक बच्चे, बूढ़े व महिला बीमार हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार डायरिया के चपेट में आने से बहेड़ी पश्चिमी पंचायत के बहेड़ी बाजार वार्ड नंबर 11 के निवासी मो. रहमान के 16 वर्षीय पुत्र मो. कलाम की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. इसकी पुष्टि पंचायत के सरपंच शर्मा पासवान ने की.

सरपंच श्री पासवान ने बताया कि कलाम की मौत के बाद प्रशासन के सजग होने के बाद पंचायत में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि इन वार्डो में रूना देवी, मो. मुजाहिल, अंकित कुमार, प्रतिभा कुमारी, बेबी कुमारी, मौसम कुमारी, प्रियंका कुमारी, उषा कुमारी, मीणा देवी, संजीदा परवीन, शिवानी कुमारी, सुरेन्द्र राम का इलाज पीएचसी में चल रहा है. वहीं कई मरीजों का इलाज निजी क्लिनिक में भी चल रहा है.
बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम के डॉ राज कुमार वर्मा, शहीद हुसैन एवं एएनएम आरती कुमारी ने बहेड़ी पंचायत के वार्ड 11, 12, 13 एवं 14 में डायरिया से ग्रसित 16 मरीजों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पीएचसी में भेजा है. सरपंच शर्मा पासवान ने डायरिया पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें