23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से शुरू हुई हत्याकांड की सुनवाई

दरभंगा : दोहरे इंजीनियर हत्याकांड मामले की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव की अदालत में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू की गयी है. काराधीन अभियुक्तों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने बहस किया. मामले के अभियुक्तों की पेशी […]

दरभंगा : दोहरे इंजीनियर हत्याकांड मामले की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव की अदालत में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू की गयी है. काराधीन अभियुक्तों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने बहस किया.

मामले के अभियुक्तों की पेशी और सुनवाई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिह्नित जिला पुलिस को बड़ी राहत मिली है. हत्याकांड में दरभंगा कारा में बंद आरोपित संतोष झा, मुकेश पाठक, सुबोध दुबे, निकेश दुबे, संजय लाल देव, अंचल झा, विकास झा, टुन्ना झा की व्यवहार न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से पंचम अपर सत्र न्यायाधीश रूपेश देव की अदालत में उपस्थिति मानी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में चल रहे सत्र वाद सं. 146/17 में साक्ष्य बंद होने के बाद बहस शुरू की गई है. विदित हो कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त मामले में 12 दिसंबर तक निर्णय कर देना है. इस चर्चित हत्याकांड के तीन अभियुक्त जिला से बाहर के जेलों में हैं.
26 दिसंबर 2015 को बहेड़ी के शिवराम में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से गोली की बौछार कर दिन दहाड़े सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंता मुकेश कुमार सिंह और ब्रजेश कुमार की हत्या कर कर दी थी. इस घटना के बाबत प्राथमिकी बहेड़ी थाना में कांड सं. 270/15 दर्ज हुई थी. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस हत्याकांड की सुनवाई प्रतिदिन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें