दरभंगा : शहरी क्षेत्र के दर्जन भर मुहल्लों के साथ ही ग्रामीण इलाके के दर्जनों गांव के लोगों को जलजमाव की समस्या से शीघ्र निजात मिलने के आसार बन गये हैं. चर्चित दोनार-टिनही पुल तक नाला निर्माण के लिए सरकार ने राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
Advertisement
टिनही पुल के लिए 25.60 करोड़ स्वीकृत
दरभंगा : शहरी क्षेत्र के दर्जन भर मुहल्लों के साथ ही ग्रामीण इलाके के दर्जनों गांव के लोगों को जलजमाव की समस्या से शीघ्र निजात मिलने के आसार बन गये हैं. चर्चित दोनार-टिनही पुल तक नाला निर्माण के लिए सरकार ने राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने […]
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को इस नाला के निर्माण के लिए 25.60 करोड़ की स्वीकृति पर विभागीय मुहर लगा दी. इसके साथ ही इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया. इस नाला का निर्माण हो जाने से जलजमाव की समस्या का दंश झेल रही एक लाख से अधिक की आबादी को इससे निजात मिल जायेगी. इसमें शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा.
बता दें कि इस नाला का निर्माण नहीं होने के कारण हल्की बरसात में भी शहर के लक्ष्मीसागर, कटरहिया, गांधीनगर, दोनार, कृष्णापुरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के दिलावरपुर, बाजितपुर, कबीरचक, सारामोहम्मद, गढ़िया, कवरिया, धोई, बीएमपी-13, छिपलिया समेत दर्जनों गांवों में जलजमाव हो जाता था. पूरे बरसात के मौसम में यह क्षेत्र इस समस्या से जूझता रहता था. लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता था.
इस समस्या से आजिज लोग अर्से से मांग उठा रहे थे.
इस बीच में सर्वदलीय नाला निर्माण समिति भी बना ली थी. आंदोलन भी हुआ था. इसके बाद सरकार का ध्यान गया. इधर इस संबंध में नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि राजग सरकार बनने से जन समस्याओं की ओर प्रदेश सरकार संजीदा हुआ है. 15 दिनों के अंदर इसका डीपीआर जमा कर दिया गया. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव खुद पहुंचे. इसे लेकर नगर विकास विभाग के मंत्री एवं वित्त मंत्री ने राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी. महागठबंधन की जिस सरकार में तीन साल बीतने के बाद भी डीपीआर तक नहीं बन सका था, उस योजना की कार्यकारी एजेंसी बुडको ने
निविदा का विज्ञापन भी विभाग को भेज दिया है. टेंडर की तिथि भी
घोषित कर दी गयी है. श्री सरावगी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उप मुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के प्रति आभार प्रदर्शित किया है.
एक लाख प्रभावित आबादी को मिलेगा जलजमाव से छुटकारा
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलेगी राहत
नगर विधायक की पहल पर निविदा का रास्ता भी साफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement