सुरक्षा की लिखित गारंटी नहीं मिलने पर लिया फैसला
Advertisement
डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गये
सुरक्षा की लिखित गारंटी नहीं मिलने पर लिया फैसला दरभंगा : जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के आह्वान पर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. हड़ताल की घोषणा के बाद जेडीए के छात्रों ने घूम-घूम कर इमरजेंसी, गैनिक, मेडिसिन, न्यू एंट्री, आंख, ऑर्थो, सर्जरी […]
दरभंगा : जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के आह्वान पर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. हड़ताल की घोषणा के बाद जेडीए के छात्रों ने घूम-घूम कर इमरजेंसी, गैनिक, मेडिसिन, न्यू एंट्री, आंख, ऑर्थो, सर्जरी व शिशु रोग विभाग में काम बंद करा दिया. जेडीए अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने बताया कि जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जायेगी, हड़ताल पर रहेंगे.
बता दें कि रविवार को शिशु रोग विभाग में एक मरीज की मौत व सोमवार को गैनिक वार्ड में दो महिला मरीजों की मौत के बाद परिजनों द्वारा किये गये हंगामा के साथ-साथ एमएसयू कार्यकर्ताओं द्वारा डीएमसीएच में प्रदर्शन के बाद जेडीए सुरक्षा की गारंटी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये. इससे पहले अध्यक्ष सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र अधीक्षक से मिलने पहुंचे. अधीक्षक कार्यालय पर एमएसयू के प्रदर्शन के कारण छात्रों की मुलाकात अधीक्षक से नहीं हो सकी.
छात्रों का जत्था मेडिसिन विभाग पहुंचा. यहां अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र तथा मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिंह से मिल कर छात्रों ने अपनी समस्या रखी. जेडीए ने सुरक्षा की लिखित गारंटी देने की मांग की. अस्पताल प्रशासन का कहना था कि जिला प्रशासन से बात की जायेगी. बात बनते नहीं देख संगठन ने हड़ताल की घोषणा कर दी. इधर,अधीक्षक कार्यालय पर सुबह 10 बजे से प्रदर्शन कर रहे एमएसयू कार्यकर्ताओं से अधीक्षक ने वार्ता की. अधीक्षक ने कार्यकर्ता की मांगों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अधीक्षक के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने तत्काल आंदोलन स्थगित कर दिया. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement