19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर / भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी एफ कंपनी रमपुरवा के अधिकारियों और जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को 17 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.जवानों ने भेड़िहारी से तस्कर का पीछा करते हुए वाल्मीकि नगर तीन आरडी […]

वाल्मीकिनगर / भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी एफ कंपनी रमपुरवा के अधिकारियों और जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को 17 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.जवानों ने भेड़िहारी से तस्कर का पीछा करते हुए वाल्मीकि नगर तीन आरडी चौक पर धर दबोचा.
तस्कर की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले का निवासी नूर आलम के रूप में की गयी है.इस बाबत एफ कंपनी रामपुरवा के उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट के दिशा निर्देश पर बिहार में जारी शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए सीमा क्षेत्र में नियमित रूप से दीवा और रात्रि गश्ती की जा रही है. साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.बीती शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर नेपाली शराब की खेप को भारतीय क्षेत्र में ले जाने की फिराक में है.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर जाल बिछा दिया गया.शराब तस्कर भेरियारी से वाल्मीकिनगर की तरफ निकल पड़ा इसका पीछा करते हुए वाल्मीकिनगर के तीन आरडी पुल के निकट उसे धर दबोचा गया.
उसकी तलाशी लेने पर 17 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ.आरोपी और शराब को स्थानीय थाने को सौंपने की प्रक्रिया जारी है वही थानाध्यक्ष सह निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को नयी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. इन्होंने बताया कि नयी उत्पाद अधिनियम के तहत शराब का सेवन,शराब का भंडारण और शराब का व्यापार कानूनन अपराध है.वहीं सेमरा में शनिवार की शाम चिउटाहां पुलिस ने पांच लीटर शराब बरामद किया है.थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि शराब बंदी को लेकर छापेमारी की गई.
जिस दौरान चिउटाहां थाना क्षेत्र के भितहां गांव के समीप ईख के खेत से पांच लीटर शराब बरामद किया गया.शराब गैलन में छिपा कर रखा हुआ था. हालांकि शराब किसने रखी थी, इसका पता अभी तक नही चल पाया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलवक्त अज्ञात के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत सेमरा चिउटाहां थाना कांड संख्या 106/17 दर्ज की गई है.कारोबारियो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें