करमगंज घटना. पुिलस पर हमला करने को ले कार्रवाई
Advertisement
तीन प्राथमिकी, 18 नामजद
करमगंज घटना. पुिलस पर हमला करने को ले कार्रवाई दरभंगा : मवेशियों का मोबाइल से वीडियो क्लिप लेने की आशंका को लेकर गुरुवार की शाम सैंकड़ों हमलावरों द्वारा स्काॅर्पियो सवार की पिटाई, बचाने आयी पुलिस पर हमला और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने को लेकर लहेरियासराय थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें […]
दरभंगा : मवेशियों का मोबाइल से वीडियो क्लिप लेने की आशंका को लेकर गुरुवार की शाम सैंकड़ों हमलावरों द्वारा स्काॅर्पियो सवार की पिटाई, बचाने आयी पुलिस पर हमला और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने को लेकर लहेरियासराय थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि कल शाम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू मुहल्ला में सड़क किनारे बड़ी संख्या में बांधकर रखे गये मवेशियों का वीडियो क्लिप बनाने की आशंका को लेकर सैंकड़ों हमलावरों ने स्कार्पियो सवार आठ लोगों की पकड़कर पिटाई करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर सभी सवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था.
लेकिन शांति समिति के सदस्यों और पुलिस ने जान पर खेलकर सभी स्कार्पियो सवार को बचा लिया. इस घटना में जहां स्कार्पियो सवार सभी आठ युवक, बचाने पहुंचे थानाध्यक्ष के साथ आधे दर्जन पुलिस बल के अलावा शांति समिति के सदस्य भी घायल हुये. इसको लेकर लहेरियासराय थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष आरके शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में डेढ़ दर्जन नामजद हमलावरों के अलावा करीब दो सौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसमें बताया गया है कि गुरुवार की शाम करमगंज में स्कार्पियो सवार को घेरकर पीटने की सूचना पर पुलिस पहुंची. देखी भीड़ स्कार्पियो में बैठे लोगों को चारो तरफ से घेरकर लाठी-डंडे और रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर रही है. मना करने पर भी भीड़ मानने को तैयार नहीं थी. बचाने के क्रम में भीड़ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और रोड़ेबाजी कर रही थी. इसमें उनके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुये. दूसरा प्राथमिकी भी लहेरियासराय थान पुलिस के पुअनि के बयान पर हुआ है. इसमें गुरुवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने को लेकर किया गया है. पुलिस इस मामले में वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
400 अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमला को ले प्राथमिकी: स्कार्पियो सवार व मारूफगंज पटना निवासी घायल राजेश सरदार यादव के आवेदन पर उर्दू बाजार व करमगंज के चार सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार को पटना निवासी श्रवण कुमार की स्कार्पियो बीआर 01 पी 1004 से पटना सिटी के कचौरी गली चौक निवासी अमित कुमार, नंदगोला पटना सिटी के मोनू मेहता,
मारूफगंज के करण सहनी व रोशन सहनी के साथ वे लोग लहेरियासराय स्थित रामजानकी मंदिर में पूजा करने आये थे. पूजा करने के बाद लौटने के क्रम में स्थानीय तीन लड़कों के साथ उर्दू बाजार के रास्ते वापस लौट रहे थे. इसी बीच उनलोगों पर सैंकड़ों लोगों ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर, तलवार आदि से हमला कर दिया. साथ ही पेट्रोल छिड़ककर उनलोगों को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. आवेदन में कहा है कि अगर कुछ लोग व पुलिस समय पर उनलोगों को नहीं बचाती तो लोग हत्या कर देते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement