दरभंगा : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के हसनचौक स्थित नगर निगम पार्किग स्थल अतिक्रमणकारियों को खाली करना होगा. अतिक्रमणकारियों में पूर्व पार्षद का नाम भी शामिल है. निगम प्रशासन ने 13 अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों के अंदर पार्किग स्थल की भूमि खाली करने के लिये नोटिस थमा दिया है. स्वेच्छा से खाली नहीं […]
दरभंगा : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के हसनचौक स्थित नगर निगम पार्किग स्थल अतिक्रमणकारियों को खाली करना होगा. अतिक्रमणकारियों में पूर्व पार्षद का नाम भी शामिल है. निगम प्रशासन ने 13 अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों के अंदर पार्किग स्थल की भूमि खाली करने के लिये नोटिस थमा दिया है.
स्वेच्छा से खाली नहीं करने पर कानूनी डंडा चलाये जाने की चेतावनी भी दी गयी है. अवैध रूप से अतिक्रमणकारी निगम पार्किल स्थल पर कब्जा जमाये बैठे हैं. पार्किग के अंदर किसी ने होटल तो किसी ने गाड़ी पार्किग शेड बनाकर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा है. खासतौर पर करीब सात माह पूर्व बंदोवस्ती समाप्त होने के बाद गाड़ी पार्किग वसूली के लिये रखे गये निगम कर्मी की मौजूदगी में यह सब हो रहा है.
इस बावत पार्षद रीता देवी ने पार्किग वसूली में लगाये गये कर्मी पर अतिक्रमणकारियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुये निगम कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होते देख पार्षद ने मेयर कक्ष के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की चेतावनी भी दी थी.
डीएम को दिया आवेदन
पार्किग स्थल को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिये पार्षद के आवेदन पर स्थायी समिति ने खाली कराने का निर्णय लिया था. निर्णय के आलोक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने पार्किग वसूली पर तैनात कर्मी से उसकी मौजूदगी में भूमि अतिक्रमण किये जाने को लेकर जबाव भी मांगा था. इधर कई बार आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई होता नहीं देख पार्षद श्रीमती रीता ने मेयर, डीएम व सदर एसडीओ तक के आवेदन दे खाली करने की गुहार लगायी. अब जाकर निगम ने भूमि खाली करने को लेकर नोटिस भेजा है.
इन्हें थमाया गया नोटिस
पूर्व पार्षद सुबोध कुमार, प्रो. मुंशीजी, गंगा मंडल, अग्रवाल साड़ीज, सेठानी, प्रहलाद मंडल, नायकजी, विनोद चौधरी, राजा महतो, पंजियारजी, सचिन जैन, अरूण कुमार जैन, प्रभात पोद्दार को निगम ने पार्किग भूमि खाली करने का तीन दिनी नोटिस थमाया गया है. इसमें बालू, टायर पंचर की दुकान, होटल तथा गाड़ी पार्किग शेड निर्माण कर स्थल को अतिक्रमित कर रखा है.