दरभंगा : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन निकट भविष्य में आरंभ होने के आसार कम हैं. थलवारा-हायाघाट के बीच पुल संख्या 16 पर पानी का दवाब अभी भी बरकरार है. इधर बुधवार को समस्तीपुर से सटे बूढ़ी गंडक पुल संख्या एक पर पानी के खतरा के निशान से ऊपर आ जाने के कारण समस्तीपुर से मुक्तापुर के बीच भी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है.
समस्तीपुर से हायाघाट तक सवारी गाड़ियों का परिचालन अभी तक हो रहा था. सवारी ट्रेनों का दरभंगा से परिचालन जहां ठप है, वहीं लंबी दूरी की कई गाड़ियों का परिचालन भाया सीतामढ़ी हो रहा है. अमृतसर जानेवाली जननायक एक्सप्रेस को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है. आगामी 24 व 25 अगस्त को यह गाड़ी नहीं जायेगी. जयनगर-पटना इंटरसिटी भी रद्द चल रही है. राजेंद्रनगर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 24 व 25 को रद्द कर दिया गया है. बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, पवन एक्स्रपेस आदि लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते हो रहा है.