दरभंगा : जिले में बांध टूटने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी गांव का रिंग बांध दोपहर में टूट गया. बागमती नदी के पानी का दवाब काफी अधिक होने के कारण यह बांध ध्वस्त हो गया. करीब दो दर्जन गांव में तेजी से पानी फैल रहा है. विशनपुर-बिठौली मुख्य मार्ग पर पानी चढ़ गया है. करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. दो दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया है.
Advertisement
दरभंगा के पटोरी में टूटा रिंग बांध, परेशानी
दरभंगा : जिले में बांध टूटने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी गांव का रिंग बांध दोपहर में टूट गया. बागमती नदी के पानी का दवाब काफी अधिक होने के कारण यह बांध ध्वस्त हो गया. करीब दो दर्जन गांव में तेजी से पानी फैल रहा है. विशनपुर-बिठौली मुख्य मार्ग […]
दरभंगा के पटोरी
इन गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आने के लिए बिरौली से फोरलेन के रास्ते आना होगा. क्षेत्र में लोग दहशत में हैं. इधर शहर के कई मुहल्लों में पानी फैल गया है. बेनीपुर में जीवछ नदी का पानी फैल जाने से कल्याणपुर-बहेड़ा मुख्य मार्ग कट गया है. आवागमन बाधित हो गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी है. स्थिति भयावह बनी हुई है. प्रशासन पूरी तरह लाचार नजर आ रहा है.
कमला, कोसी सहित अधवारा समूह की नदियों का तांडव जारी है. जिला मुख्यालय से सटे हनुमाननगर के पटोरी गांव में दोपहर बाद रिंग बांध टूट गया. हालांकि पानी के दवाब को देखते हुए ग्रामीण इसे दुरूस्त करने में सुबह से ही जुटे हुए थे. बोरे में मिट्टी भरकर रिंग बांध पर डाला जा रहा था. लेकिन पानी का दवाब इतना अधिक था कि यह प्रयास बेकार चला गया. रिंग बांध ध्वस्त हो गया. इससे कोलहंटा, वसुआरा, अरैला, मोरो, रामपुर, गोदाईपट्टी, तीसीडीह, विशनपुर सहित दो दर्जन गांव प्रभावित हो गया है. वहीं प्रखंड के पश्चिमी भाग की पूरी आबादी का जिला से सीधा संपर्क प्रभावित हो गया है. इधर, बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर समेत चार बच्चों की मौत हो गयी है. शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती बाग निवासी बैद्यनाथ यादव के 12 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार की मौत बागमती नदी के पानी में डूबने से हो गयी. वहीं बहादुरपुर के पिड़री छपरार निवासी हुकुमदेव पासवान की तीन वर्षीया पुत्री सीमा कुमारी की डूबकर मौत हो गयी. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के केवटगामा में घर के बगल से गुजर रही कमला बलान में लुढ़कने से मनीष दास के दो वर्षीय पुत्र अभिषेक की मौत हो गयी. वहीं सिंहवाड़ा की कटका पंचायत के निस्ता गोट निवासी खुर्शीद आलम के आठ वर्षीय पुत्र मो. उमैर की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी है. दूसरी ओर शहर में बाढ़ का संकट घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. वार्ड 14 के चूनाभट्ठी मुहल्ले में दो दर्जन से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर गया है. लोगों के घर में चार से पांच फीट तक पानी है. स्थिति विकराल बनी हुई है. वहीं बहादुरपुर के विउनी अंदामा पंचायत के गांव चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement