23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वेक्षण के उपरांत बनायी जायेगी पीड़ितों की सूची

आश्वासन के बाद जनप्रतिनिधियों का अनशन समाप्त घनश्यामपुर : पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधयों का अनशन सोमवार की दोपहर योजना पर्षद सदस्य संजय झा ने समाप्त कराया. प्रतिनिधियों को पानी पिलाकर अनशन तोड़वाया. इसके लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रात के 10 बजे से ही इस […]

आश्वासन के बाद जनप्रतिनिधियों का अनशन समाप्त

घनश्यामपुर : पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधयों का अनशन सोमवार की दोपहर योजना पर्षद सदस्य संजय झा ने समाप्त कराया. प्रतिनिधियों को पानी पिलाकर अनशन तोड़वाया. इसके लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रात के 10 बजे से ही इस अनशन को तोड़वाने के लिए बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी ने जिलाधिकारी से मोबाईल पर बात की. डीएन ने टीम गठित कर सुबह 8 बजे बाढ़ राहत प्रभारी नरेश झा को अनशनकारी से वार्ता की. इसके बाद संजय झा ने अनशन तोड़वाया.
सभी दस पंचायत को पूर्ण बाढ़ प्रभावित घोषित करने व दो पंचायत कोर्थू पश्चिमी व पूर्वी का सर्वे उपरांत घोषित करने, बांध के स्थायी निदान, यातायात अविलंब बहाल करने, प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने की सहमति पर अनशन समाप्त हुआ. इधर अनुमंडलाधिकारी मो. शफीक ने बताया कि पंचयात के घनश्यामपुर, बुढेव इनायतपुर, तुमौल, ब्रह्मपुरा मसवासी, पोहद्दी बेला, पुनहद, गनोन, पाली, जयदेवपट्टी को बाढ़ प्रभावित घोषित करने का आश्वासन दिया गया. हालांकि इन सभी पंचायतों में सर्वेक्षण के उपरांत ही सूची बनेगी.
सरकार सभी पीड़ितों को देगी सहायता राशि : पूर्व एमएलसी के आश्वासन पर बाउरवासियों ने समाप्त किया आंदोलन
घनश्यामपुर. योजना पर्षद संजय झा सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे. बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या के समाधान के लिए डीडीसी विवेकानंद झा, एसडीओ मो. शफीक, बीडीओ अहमर अब्दाली, देवानंद सिंह सहित जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. सभी पदाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने और यातायात बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने को कहा.
इसके बाद श्री झा ने कमला नदी के पश्चिमी तटबंध के 73.5 रसियारी, बाउर के टूटे बांध का भी निरीक्षण किया. बाउर गांव के बाढ़ पीड़ितों द्वारा अपनी मांगों को लेकर विगत चार दिनों से बांध को जाम करने के मामला को भी गंभीरता सी सुना. सरकार के तरफ से सभी अनुदान मुहैया कराने का अश्वासन दिया. इसके बाद जाम को हटाया गया. स्थानीय लोगो ने बांध से प्रत्येक साल रिसाव होने का मुद्दा उठाते हुए स्थाई निदान औऱ रसियारी पुल के एप्रोच में एक और पुल बनाने की मांग रखी. श्री झा ने बाढ़ प्रभावित पंचयात लगमा, घनश्यामपुर, पाली, पुनहद, कोर्थू का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें