तीन साल बाद दूसरी किस्त की राशि के लिए लिया गया आवेदन
Advertisement
नहीं पहुंचे आवास सहायक, पांच घंटे के इंतजार के बाद पहुंचे कर्मी
तीन साल बाद दूसरी किस्त की राशि के लिए लिया गया आवेदन सदर : सोनकी पंचायत भवन पर सोमवार को मुखिया ममता देवी की अध्यक्षता में इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के भुगतान के लिए शिविर लगाया गया. इसमें 86 लाभार्थियों से आवेदन जमा लिया गया. मुखिया के मुताबिक इन लाभार्थियों को एक सप्ताह के […]
सदर : सोनकी पंचायत भवन पर सोमवार को मुखिया ममता देवी की अध्यक्षता में इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के भुगतान के लिए शिविर लगाया गया. इसमें 86 लाभार्थियों से आवेदन जमा लिया गया. मुखिया के मुताबिक इन लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर दूसरी किस्त का भुगतान कर दिये जाने का आश्वासन मिला है. इन लाभुकों को अपना मकान बनाने के लिये वर्ष 2014 में ही प्रथम किस्त मिली थी. चार वर्षों बाद लाभार्थी के लिए यह मौका सामने आया है.
सोमवार की सुबह 10 बजे से ही शिविर में लाभार्थी की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी. लोग चिलचिलाती धूप में भी डटे थे, लेकिन शिविर में संबंधित आवास सहायक का कोई अता-पता नहीं था. लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. दोपहर करीब तीन बजे मुखिया ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. सूचना पर बीडीओ गंगासागर सिंह ने अपने चार कर्मचारियों को भेजकर उपस्थित लोगों से आवेदन जमा करवाया. इधर मुखिया ममता देवी का कहना है कि समय पर आवेदन नहीं लिये जाने से काफी संख्या में लोग अपने घर वापस लौट गये. उन्होंने पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक मंगनू राम पर पंचायत में समय नहीं देने एवं शिविर में भी उपस्थित नहीं होने की शिकायत की है.
24 हजार पेंशनधारियों का नहीं चल रहा पता
जिला में अभी तक 24 हजार 601 ऐसे पेंशनधारी हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं है. ये पेंशनधारी कौन हैं, इसका जवाब प्रखंड पदाधिकारियों से देते नहीं बन रहा. जिला से इसके लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, पर कोई जवाब नहीं मिल रहा. ऐसे पेंशनधारी मृतक सूची में हैं या इनका अभिलेख नहीं है, इस बावत कोई पत्राचार प्रखंड स्तर से नहीं किया जा रहा है. मुख्यालय ने ऐसे पेंशनधारियों को लाभ पहुंचाने वाले पंचायत सेवक, बीडीओ एवं अन्य संलिप्त पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को दिया है. दरभंगा नगर निगम में 2888, बहेरी में 15 सौ, जाले में 1681, सदर में 2644, बेनीपुर में 3206, केवटी में 1855, मनीगाछी में 1176, हायाघाट में 1904, गौड़ाबौड़ाम में 1809 ऐसे पेंशनधारी हैं, जिनका अता-पता नहीं है. इसके अलावा किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, तारडीह, अलीनगर, हनुमाननगर, बहादुरपुर, सिंहवाड़ा ऐसे प्रखंड हैं, जहां हजार से नीचे ऐसे पेंशनधारी हैं, जिनका कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement