परेशानी. पानी निकलने के बाद हालात और बिगड़े
Advertisement
अब घरों में रहना मुश्किल
परेशानी. पानी निकलने के बाद हालात और बिगड़े दरभंगा : जलजमाव से प्रभावित इलाके के लोग पानी निकल जाने के बाद अब दूसरे तरह की परेशानी से पीड़ित हैं. घर समेत आसपास कीचड़ भर गया है. घर दल-दल बन गया है. गलियों की हालत और खराब है. वहीं कुछ मुहल्लों की सड़कों पर पानी लगे […]
दरभंगा : जलजमाव से प्रभावित इलाके के लोग पानी निकल जाने के बाद अब दूसरे तरह की परेशानी से पीड़ित हैं. घर समेत आसपास कीचड़ भर गया है. घर दल-दल बन गया है. गलियों की हालत और खराब है. वहीं कुछ मुहल्लों की सड़कों पर पानी लगे रहने के कारण समस्या बनी हुयी है. वार्ड 20, 21, 17, 15, आठ, नौ आदि कई मुहल्लों के घरों से पानी के निकासी के बाद कच्ची दीवाल वाले घर ढहने लगे हैं. कच्ची मिट्टी वाले घरों में दलदल की स्थिति बन गयी है.
पानी हटने के बाद तेज धूप की वजह से कीचड़ से तेज दुर्गध उठने लगा है. इस कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. कई घरों की मिट्टी की दीवाल ढ़ह जाने के कारण घर के आर-पार दिख रहा है. लालबाग मुहल्ला में मो. मुमताज, मोमीना खातून, सोनी खातुन, आमना खातुन, गिन्नी खातुन, मुन्नी खातुन, मो. फकरे आलम आदि लोगों के घरों से पानी निकलने के बाद भी परेशानी बरकरार है. घर पानी एवं कीचड़ से लथपथ है.
सड़क पर जमे पानी से अब उठने लगी दुर्गंध
लक्ष्मीसागर रोड नंबर तीन में किराये पर रह रहे मधुबनी जिला के राजनगर के रोशन कुमार का कहना है कि सड़क पर पानी होने के कारण बाहर निकलना मुश्किल है. मच्छड़ों का प्रकोप बढ़ गया है. पानी के सड़ने के बाद दुर्गंध आने से घर में रहना मुश्किल हो गया है. निगम की ओर से सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. संजीत कुमार का कहना है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क पर पानी जमने की समस्या आम हो गयी है.
गंदे पानी में चलने से पांव में घाव हो जाता है. कई दिनों तक टयुशन के लिए घर से नहीं निकल पाये हैं. चुनाभटी मुहल्ले की सुनीता देवी के घर से लेकर आंगन तक वर्षा का पानी घुस गया था. सुनीता ने बताया कि आज ही कमरे से पानी निकला है. अभी भी आंगन में पानी पसरा हुआ है. बाल बच्चे का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सांप काटने का डर सताता रहता है.
नाली के जाम होने के कारण जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. चुनाभटी मुहल्ले के आनंदी देवी ने बताया कि मिटी का घर है. पानी जमने के कारण कभी भी गिर सकता है. शौचालय से लेकर पीने के पानी की समस्या हो गयी है. अभी तक कोई हाल चाल पूछने नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement