मेयर व नगर आयुक्त के नहीं मिलने पर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
जलजमाव की समस्या को ले गोलबंद हुए पार्षद
मेयर व नगर आयुक्त के नहीं मिलने पर सौंपा ज्ञापन पार्षदों ने कहा, लोग परेशान और निगम बजा रहा चैन की बंशी मेयर पर लगाया विफल होने का आरोप, पार्षदों की आपात बैठक बुलाने की रखी मांग दरभंगा : नगर क्षेत्र में जलजमाव ने नवनिर्वाचित पार्षदों को गोलबंद कर दिया है. बुधवार को करीब डेढ़ […]
पार्षदों ने कहा, लोग परेशान और निगम बजा रहा चैन की बंशी
मेयर पर लगाया विफल होने का आरोप, पार्षदों की आपात बैठक बुलाने की रखी मांग
दरभंगा : नगर क्षेत्र में जलजमाव ने नवनिर्वाचित पार्षदों को गोलबंद कर दिया है. बुधवार को करीब डेढ़ दर्जन पार्षद समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे. सभी पार्षद नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह व मेयर बैजयंती देवी खेड़िया से मिलने पहुंचे थे. कार्यालय में दोनों में से किसी के उपलब्ध नहीं रहने पर पार्षदों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन निगम कार्यालय को सौंपा. इसमें तीन दिनों के अंदर पार्षदों की आपातकालीन बैठक बुलाये जाने की मांग की गयी है.
वार्ड 21 की पार्षद मधुवाला सिन्हा ने कहा कि वर्षा के जलजमाव से शहरवासियों का जीना दूभर हो गया है. लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वहीं निगम प्रशासन चैन की बांसूरी बजा रहा है. दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग उंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. लोगों को खाने-पीने की आफत आन पड़ी है. एक माह मेयर के चुनाव का बीत गया लेकिन अब तक एक बार भी पार्षदों की बैठक नहीं बुलायी गयी है. निगम की कार्यप्रणाली को देखते हुये पार्षदों को सामने आना पड़ा है. वार्ड 20 की पार्षद बेला देवी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेयर बाहर घूमने में लगी हुयी है. जलजमाव के कारण जनता की जान सांसत में है. मेयर फेल्योर हो गयी हैं.
वार्ड 40 की पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि एक माह से बैठक नहीं बुलाये जाने के कारण निगम क्षेत्र का विकास रूक गया है. जनता हमलोगों से सवाल करती है. इसी का जवाब ढ़ूंढ़ने निगम कार्यालय सभी पार्षद पहुंचे हैं. वार्ड छह के पार्षद भरत सहनी ने कहा कि वैदहीनगर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की समस्या विकराल हो गयी है. वार्ड 46 के पार्षद राजु पासवान ने बाबु साहेब कॉलनी में नाला निर्माण नहीं होने के कारण जलजमाव होने की बात कही. निगम कार्यालय पहुंचने वाले अन्य पार्षदों में रियासत अली, शंकर प्रसाद जायसवाल, पूजा मंडल, कोमल झा, अनोखा देवी, संजुला देवी, अजय महतो, निशा कुमारी थे.
बीमारी के कारण बाहर जाना पड़ा, इस बीच बैठक से संबंधित निगम से फाइल मांगी, लेकिन नहीं मिली. 15 को बैठक की तिथि निर्धारित थी लेकिन वह फाइल भी नहीं मिली है. नगर आयुक्त से बात हुई है. संभावना है कि मंगलवार या बुधवार को स्थायी समिति की बैठक हो. बोर्ड की बैठक 25 जुलाई को होगी. पार्षद लोग वैसे ही निगम कार्यालय पहुंच गये. नियमत: शपथ ग्रहण के एक माह के भीतर बैठक आयोजित की जानी है.
बैयजंती देवी खेड़िया, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement