कुशेश्वरस्थान पूर्वी : रामानुज यादव एवं एक अज्ञात युवक की हत्या मामले में तिलकेश्वर ओपी को एक और सफलता हाथ आयी है. तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि अज्ञात हत्या के मामले में संलिप्त सुघराइन गांव निवासी झोटी मुखिया को कुशेश्वरस्थान थाना के सहयोग से शिव मंदिर के मुख्य द्वार से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के घर में ही दोनों युवकों की गरांसा से काटकर हत्या की गई थी.
शव को ठिकाने लगाने में भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा. बता दें कि 15 जून शाम में सुघराइन चौर में दो युवकों को हत्या कर बोरे में डालने के बाद मछली रखनेवाले थर्मोकोल के डब्बे में बांध कर खेत में फेक दिया. इससे क्षेत्र में दहशत का महौल व्याप्त हो गया था. इसमें तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष श्री यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन पूर्व एक युवक को गिरफ्तार किया था. अब तक कांड संख्या 136/17 में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.