27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीगो मामले में पुलिस ने अनलर को किया गिरफ्तार

दरभंगा : भीगो में धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने के मामले में लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा व कांड के अनुसंधानक सअनि राकेश कुमार सिंह ने समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुशहिया सुखपुर निवासी बाली अहमद के पुत्र मो. अनवर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. […]

दरभंगा : भीगो में धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने के मामले में लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा व कांड के अनुसंधानक सअनि राकेश कुमार सिंह ने समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुशहिया सुखपुर निवासी बाली अहमद के पुत्र मो. अनवर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बता दें कि 28 जून को भीगो स्थित एक धार्मिक स्थल पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक वस्तु फेक दी थी. बताया जाता है कि अनवर ईद के मौके पर अपने रिश्तेदार शफी अहमद, मो. अब्बास के घर आया था. इस दौरान अनवर 27 जून की शाम एक मरे हुये सांप को अपने मोटरसाइकिल में रस्सी से बांधकर काफी देर तक मुहल्ले में घुमाया था. साथ ही उसका व्यवहार भी संदेहास्पद लग रहा था. अगले दिन जब धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु पायी गयी तो समाज के लोगों ने अनवर का नाम लेना शुरू किया. पुलिस अनवर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की.

अनवर तो नहीं मिला, पर पुलिस उसके पांच रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये मो. अब्बास, मो. एहसान, मो. शाहीद, मो. इरशाद व मो. शफी अहमद को पुलिस ने ऐहतियातन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बता दें कि धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु मिलने के बाद भीगो में तनाव उत्पन्न हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ अमन-पसंद लोगों ने पहल कर स्थिति को काबू किया था.
वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये तत्काल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उसी दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 15-15 सदस्यों को स्थिति पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके बाद से भीगो में स्थिति सामान्य हो गयी. हालांकि पुलिस अभी भी इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर गहन छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें