दरभंगा : दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण को लेकर फिर से डीपीआर बनाया जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में 28 जून को वुडको द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया है. बैठक में दोनार-टिनही पुल तक नाला निर्माण को लेकर एक सप्ताह के भीतर संशोधित डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
दोनार-टिनही पुल नाला निर्माण को ले फिर से बनेगी डीपीआर
दरभंगा : दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण को लेकर फिर से डीपीआर बनाया जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में 28 जून को वुडको द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया है. बैठक में दोनार-टिनही पुल तक नाला निर्माण को लेकर एक […]
बैठक में दोनार-टिनही पुल स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना की डीपीआर पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि दोनार-टिनही पुल तक सम्पूर्ण नाला के उपर कॉभर कर सड़क बनाने का भी प्रावधान है.
बैठक में इसमें बदलाव करते हुए सिर्फ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नाले के उपर से कॉभर करने का प्रावधान करने के निर्देश दिये गये. पूर्व में बने डीपीआर में रेलवे लाइन के पास अप स्ट्रीम में अधिक चौड़ाई का प्रावधान किया गया था. इसमें बदलाव करते हुए डाउन स्ट्रीम में अधिक चौड़ाई रखने की बात कही गयी है. प्रधान सचिव ने दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त को मंगलवार को निर्देश की प्रतिलिपि भेज दी है.
जुलाई तक काम शुरू नहीं तो अगस्त में होगा चक्का जाम. नाला निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोग पिछले एक माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सदर प्रखंड मुख्यालय में मुहल्लेवासियों ने धरना दिया.
निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को शपथ दिलाने पहुंचे विभागीय अधिकारी भरत झा को इस बावत ज्ञापन भी सौंपा गया. इस बीच मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र गतिरोध दूर करने के लिए पहल करेगी. इसके बाद आंदोलन तत्काल स्थगित कर दिया गया.
साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक काम शुरू नहीं किया गया तो अगस्त के पहले सप्ताह में दोनार-बेनीपुर
मार्ग को अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया जाएगा.
नगर विकास एवं आवास विभाग ने दिया आदेश
नाला निर्माण से नगर को जलजमाव से मिलेगी निजात
छह करोड़ से बढ़ कर 41.64 करोड़ हुई प्राक्कलन राशि
पूर्व में इस नाले का निर्माण 5 करोड़ 67 लाख 42 हजार रूपये से कराने का प्रस्ताव था. इसके बाद योजना की राशि बढ़ाकर आठ करोड़ रुपया कर दिया गया था. नगर विकास विभाग ने जब बुडको को इस योजना के डीपीआर बनाने का काम सौंपा तो 41.64 करोड़ का डीपीआर बना दिया गया. इतनी बड़ी राशि होने के कारण योजना लटक गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement