सदर : प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर शिवनारायण सहनी निर्वाचित घोषित हुए. वहीं मंत्री पद पर शिवकुमार सहनी काबिज हुए हैं. शिवनारायण सहनी ने 282 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय सहनी को पराजित किया.
Advertisement
282 मतों के अंतर से अध्यक्ष बने शिव नारायण
सदर : प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर शिवनारायण सहनी निर्वाचित घोषित हुए. वहीं मंत्री पद पर शिवकुमार सहनी काबिज हुए हैं. शिवनारायण सहनी ने 282 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय सहनी को पराजित किया. शिवनारायण को 863 एवं विजय को 581 वोट मिले. इधर मंत्री पद के लिये शिवकुमार सहनी ने […]
शिवनारायण को 863 एवं विजय को 581 वोट मिले. इधर मंत्री पद के लिये शिवकुमार सहनी ने 273 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशी चंद्रिका देवी को हरा दिया. शिवकुमार को कुल 896 एवं चंद्रिका को 623 मत प्राप्त हुए. शुक्रवार की सुबह आठ बजे मतगणना केंद्र ई-किसान भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरु हुआ. दोपहर 12 बजे तक इन पदों के लिये मतों की गिनती का कार्य संपन्न हो गया था.
बीडीओ गंगासागर सिंह के मुताबिक वोटों के मिलान आदि की प्रक्रिया को लेकर समय अधिक लग रहा है. बीडीओ ने मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चलने की बात कही है. वहीं सहयोग समिति के प्रबंन्ध कमिटी के पुरुष सदस्यों में गोपाल सहनी, रामनारायण सहनी, संतोष सहनी, ललित सहनी, सत्तो सहनी एवं दिलीप सहनी ने जीत हासिल की है. वहीं महिला वर्ग से कौशल्या देवी, गंगा देवी, राजवली देवी, पवित्री देवी एवं सीता देवी को चुना गया है.
गरीबनाथ ने अध्यक्ष पद पर दर्ज की जीत : जाले . गुरुवार की दोपहर मतदान के अंतिम समय में मुख्यालय पर हुए तोड़फोड़ एवं उपद्रव के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन सह बज्रगृह में गुरुवार की शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हुआ. मतगणना कार्य शुक्रवार की अहले सुबह सम्पन्न हुआ.
अध्यक्ष पद पर गरीबनाथ सहनी दस मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोगारथ सहनी को पराजित किया. वहीं मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर शिवजी सहनी ने 103 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री सह कोषाध्यक्ष भदई सहनी को हरा दिया. प्रबंध कार्यकारणी की पांच महिला सदस्यों में इन्द्रकला देवी 181 मत, अंजिला देवी 177 मत, भोलिया देवी 167 मत, वीणा देवी 158 मत एवं शीला देवी 146 मत प्राप्त कर विजयी हुई.
प्रबंध कार्यकारिणी के छह पुरुष सदस्यों में अजय सहनी 234 मत, उपेन्द्र सहनी 207 मत, अनिल सहनी 179 मत, अरुण कुमार सहनी 175 मत, प्रहलाद सहनी 160 मत एवं सुधीर सहनी ने 146 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में दंगा रोधक दस्ता एवं पुलिस अधिकारी तैनात थे. मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सीओ कैलाश चौधरी सहित दंडाधिकारी बीपीआरओ ज्ञानेन्द्र कुमार, बीसीओ घूरण राम विधि-व्यवस्था को कायम रखने में जुटे थे. इसके बाद बीडीओ सह आरओ रागिणी साहु एवं बीएओ सह एआरओ रामप्रवेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से विजयी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
महेश बने अध्यक्ष, रूबी बनी मंत्री
बहादुरपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव का मतगणना प्रखंड मुख्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसमें सहयोग समिति के अध्यक्ष के पद पर महेश मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए. मंत्री सह कोषाध्यक्ष के पद पर रूबी राज ने अपना कब्जा जमा लिया.
इसके अलावा 11 सदस्यों ने अपनी जीत हासिल की. नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को एआरओ सह बीडीओ अविनाश कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. अध्यक्ष पद पर महेश मुखिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश मुखिया को 399 मत से पराजित कर दिया. वहीं मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर रूबी राज ने 394 मत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामाशीष मुखिया को पराजित किया. इसी प्रकार सदस्य पद के लिए धर्मेंद्र कुमार, विंदेश्वर मुखिया, कामेश्वर मुखिया, गणेश सहनी, मंजू देवी, रामदाना देवी, रीता देवी, शिवदयाल मुखिया, सहदेव मुखिया, सुनीता देवी एवं सुलेखा देवी निर्वाचित घोषित की गयी.
मंत्री और अध्यक्ष पद के लिए मतगणना का काम समाप्त हो गया. रूबी राज मंत्री पद के लिए निर्वाचित हुई. उसे कुल 864 मत में 537 मत प्राप्त हुए. उसके निकटतम प्रतिद्वंदी रामाशीष मुखिया को 206 मत प्राप्त हुए. मंत्री और अध्यक्ष पद की मतगणना समाप्त होने के पश्चात मंत्री पद के प्रत्याशी रामाशीष मुखिया ने गिनती में चार मतपत्र बढ़ जाने पर आपत्ति जतायी. उसने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को चुनाव में धांधली संबंधित लिखित आवेदन दिया.
इस पर बीडीओ ने पुनः मतपत्र का मिलान करवाया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि मतपत्र के बंडल में अधिक मतपत्र की गिनती हो जाने से मत पत्रों की संख्या बढ़ रही थी, जिसे बाद में मिलान कर ठीक किया गया. उसके पश्चात मंत्री और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया.
विजय मंत्री व कैलाश अध्यक्ष निर्वाचित : अलीनगर. प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मतगणना के बाद घोषित परिणाम के साथ ही शुक्रवार को समिति का गठन हो गया. इसके लिये महीना भर से चुनावी तापमान आसमान पर था. मंत्री पद पर 712 मत प्राप्त कर 479 मतों के अंतर से विजय मुखिया ने सफलता प्राप्त की. दूसरे स्थान पर रहे कैलाश मुखिया को 233 मत प्राप्त हुए.
वहीं अध्यक्ष पद पर 374 मत प्राप्त कर 46 मतों के अंतर से कैलाश सहनी ने जीत दर्ज की. देवन सहनी 328 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. दोनों पदों पर कुल 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं सदस्य पद के उम्मीदवारों में ने अपनी अपनी जीत दर्ज करवाई है इस पद के लिये कुल 62 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ़ मालूम हो कि मतगणना केन्द्र उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय अलीनगर को बनाया गया था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. वहीं आरओ के तौर पर बीडीओ विजय कुमार सौरभ तैनात थे. मतगणना कुल पांच टेबुलों पर किया गया.
महेंद्र ने दोबारा जमाया मंत्री पद पर कब्जा
तारडीह. महेन्द्र मुखिया ने दुबारा मतस्यजीवी सहयोग समिति के महामंत्री पद पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बैद्यनाथ मुखिया को 83 मतों से हराकर दुबारा इस पद पर कब्जा जमाया. महेन्द्र मुखिया को सर्वाधिक 299 मत मिले. वहीं बैद्यनाथ मुखिया को 216, चंदे मुखिया को 68 तथा लखिया देवी को मात्र 4 वोट मिले. अध्यक्ष पद पर राम सेवक मुखिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विन्दे मुखिया को 17 मत से हराकर कब्जा जमाया.
रामसेवक मुखिया को 123 मत तथा विन्दे मुखिया को 106 मि मिले. आरओ सह सीओ भाष्कर मंडल ने महेन्द्र मुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा. मौके पर पर्यवेक्षक मधुबनी के अरविन्द कुमार चौधरी के अलावा एआरओ देवेन्द्र कुमार लाल दास भी मौजूद थे. इधर सदस्य पद पर गंगाय मुखिया, राजेन्द्र मुखिया, दुखी मुखिया, रवि मुखिया, मुसहरु मुखिया, इन्द्र मुखिया, अनीता देवी, आशा देवी, कला देवी, प्रमिला देवी निर्वाचित घोषित की गयी.
अध्यक्ष पद पर मंटून ने जमाया कब्जा
घनश्यामपुर. प्रखंड के मछुआ सोसायटी का चुनाव मतों की गणना के साथ संपन्न हो गया.शुक्रवार को मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया गया. प्रखंड कार्यालय में ही मतों की गणना की गयी. घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिये डाले गए 527 मतों में 49 मत अवैध घोषित किए गए. शेष बचे 486 मतों में मन्टून मुखिया को 282 मत एवं दिनेश मुखिया को 204 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद के लिये मन्टून मुखिया 78 मतों से विजेता घोषित किए गए. वहीं मंत्री पद के लिये सीताराम मुखिया ने 113 मतों से जीत प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement