कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा) : जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में रविवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृतक के भाई को गंभीर हालत में डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक वीर बहादुर यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौड़ीशंकर यादव बताया जाता है. वहीं उसके सहोदर भाई मकेश्वर यादव को भी तीन गोलियां लगी हैं. नाजुक हालत में उसे डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना घास काटने के दौरान हुए विवाद के कारण हुई.
Advertisement
दरभंगा में भूमि विवाद में गोलीबारी, एक की मौत
कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा) : जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में रविवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृतक के भाई को गंभीर हालत में डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक वीर बहादुर यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौड़ीशंकर यादव […]
सूचना पर एसडीपीओ सुरेश कुमार तथा इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश पीएचसी पहुंचे. वहां मृतक के पिता वीर बहादुर से पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार, वीर बहादुर अपने दोनों पुत्र व पुत्रवधू के साथ घास काट रहे थे. इसी दौरान वीर बहादुर का भाई जीवछ यादव, झोटी यादव तथा विमल यादव वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गौड़ीशंकर के सिर तथा सीने में गोली लग गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं मकेश्वर को तीन गोलियां लगीं.
ग्रामीणों ने दोनों को कुशेश्वरस्थान पीएचसी में भरती कराया. चिकित्सकों ने गौड़ीशंकर को वहां मृत घोषित कर दिया. वहीं मकेश्वर को गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement