बिरौल से जनजागरण करते पहुंचे युवाओं को किया गया सम्मानित
Advertisement
दहेज मुक्त मिथिला के लिए लगायी 60 किमी की दौड़
बिरौल से जनजागरण करते पहुंचे युवाओं को किया गया सम्मानित दरभंगा : दहेज प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से शनिवार की सुबह दहेज मुक्त मिथिला के तत्वावधान में धावक आरके दीपक के नेतृत्व में जिले के बिरौल से लगभग 60 किलोमीटर की मैराथन दौड़ उत्साही युवकों ने लगायी. बिरौल से आरंभ यह दौड़ जिला […]
दरभंगा : दहेज प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से शनिवार की सुबह दहेज मुक्त मिथिला के तत्वावधान में धावक आरके दीपक के नेतृत्व में जिले के बिरौल से लगभग 60 किलोमीटर की मैराथन दौड़ उत्साही युवकों ने लगायी. बिरौल से आरंभ यह दौड़ जिला मुख्यालय में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ.
यह दौड़ जेके कालेज बिरौल से अहले सुबह करीब तीन बजे शुरू हुई जो कुशेश्वरस्थान-दरभंगा मुख्य मार्ग होते हुए दोपहर करीब 12 बजे यहां पहुंची. विश्वविद्यालय गेट पर आयोजित समापन समारोह में धावकों को माला और बुके देकर सम्मानित किया गया. दहेज मुक्त मिथिला के महासचिव कुणाल ठाकुर ने कहा कि दहेज जैसी कुरीति से मिथिला को मुक्ति दिलाने के उद्येश्य से इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि रास्ते में अभियान को समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में युवा इसमें शामिल हुए.
संयोजक प्रवीण कुमार चौधरी ने धावकों का स्वागत करते हुए कहा कि दहेज जैसी कुरीति को मिटाने के लिए हमारी संस्था कृत संकल्पित है. कार्यक्रम को मणिकांत झा, मुरारी मोहन झा, राम सिंहासन मंडल, आनंद कुमार झा, मनोज शर्मा अंकित कुमार, प्रवीण झा, रूबी कुमारी, कविता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement