दरभंगा : सदर थाना के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के एनएच 57 पर जानकीनगर पुल के समीप शनिवार की रात दो बाइक पर सवार आधे दर्जन अपराधियों ने पिस्तौल के नोंक पर बाइक सवार से दो लाख पैंसठ हजार रुपये लूट लिये. मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र के हाटी निवासी पंकज कुमार यादव ने भालपट्टी ओपी पुलिस को लूट का आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि शनिवार की देर शाम वह अदलपुर निवासी टुनटुन यादव को बाजार समिति का 2.65 लाख रुपये देने आया था.
टुनटुन यादव के घर पर नहीं रहने के कारण वह अदलपुर से आगे जानकीनगर पुल के पास एक पेट्रोल पंप के पास चला गया. वहां से लौटने के क्रम में दो बाइक पल्सर व अपाची पर सवार आधे दर्जन अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उनसे रुपये लूटकर दिल्ली मोड़ की ओर भाग गया. भालपट्टी ओपी प्रभारी केसी भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.