शििवर. वीसी ने छात्राओं को किया उत्प्रेरित
Advertisement
शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ अच्छे अंक लाना नहीं
शििवर. वीसी ने छात्राओं को किया उत्प्रेरित महत्वाकांक्षा को हमेशा रखें ऊंचा, पूरी करने का करें प्रयास दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमआरएम कॉलेज में चलाये जा रहे सर्जना निखार शिविर में बुधवार को छात्राओं से लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेन्दर कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें विवेकानंद से सीख लेनी […]
महत्वाकांक्षा को हमेशा रखें ऊंचा, पूरी करने का करें प्रयास
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमआरएम कॉलेज में चलाये जा रहे सर्जना निखार शिविर में बुधवार को छात्राओं से लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेन्दर कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें विवेकानंद से सीख लेनी चाहिए. कुलपति ने कहा कि सफलता की राह विफलता से ही निकलती है. शिक्षा का उद्देश्य केवल अच्छा अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि छात्रों को विचारशील बनाना है.
महत्वकांक्षा ऊंची होनी चाहिए और उन महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने का भरसक प्रयास करना चाहिए. कुलपति ने शिविर को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही इसके लिए परिषद की सराहना की. उन्होंने कहा कि ग्रीष्माकाल का बेहतर उपयोग है. पूरे देश मे इस तरह के शिविर होने चाहिए.
उन्होनें कहा कि सपना वह होना चाहिए जिससे व्यक्ति सो नहीं पाए. तब तक काम करना चाहिए जब तक उस लक्ष्य को प्राप्त न कर सके. कुलपति ने विश्वास जताया कि शिविर में इन प्रकार के विषय के प्रशिक्षण से छात्रो के अन्दर तो निखार आएगी ही भविष्य सुरक्षित हो जाएगा. उधर, राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को योग का अभ्यास कराया. अंग्रेजी स्पोकेन के बारे में पी झा ने बताया. कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य डॉ विद्यानाथ मिश्रा, डॉ कन्हेया चौधरी, संगठन के विवि प्रमुख विमलेश कुमार, सुरज मिश्रा, मणिकांत ठाकुर, रीमा कुमारी, निधि कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement