गौड़ाबौराम : गलत बिजली बिल देने व दलितों के गांव में अब तक बिजली नहीं लगाये जाने के विरोध में सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ता ने अनुमंडल बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया. गौड़ाबौराम प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन के माध्यम से विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि गलत बिल देने, बिजली कनेक्शन लगाये बगैर ही बिल भेजने, प्रखंड के महादलितों की बस्ती में कनेक्शन नहीं दिये जाने का पार्टी विरोधी करती है.
जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने कहा कि विभाग इस मामले को अगर जल्द सुधार नहीं करती है तो आने वाले समय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रखंड सचिव अशर्फी दास ने कहा कि मनमाने बिल का मामला एक ही प्रखंड क्षेत्र का नहीं है, बल्कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. प्रदर्शन के बाद मांग पत्र गौड़ाबौराम के जेई श्याम किशोर सिंह को सौंपा गया.