28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए कोर्ट से जारी था गिरफ्तारी वारंट

नेपाल से भारत में करता था जाली नोट की सप्लाइ भालू के हमले में सात घायल, तीन गंभीर रेफर बेतिया/रामनगर : गोबरहिया थाने के शेरहवा व बनकटवा गांवों में भालू के आतंक से ग्रामीण सहम गये हैं. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के चंपारण वन प्रमंडल दो के अधीन रामनगर अंचल के वन मध्यवर्ती में ये गांव […]

नेपाल से भारत में करता था जाली नोट की सप्लाइ

भालू के हमले में सात घायल, तीन गंभीर रेफर
बेतिया/रामनगर : गोबरहिया थाने के शेरहवा व बनकटवा गांवों में भालू के आतंक से ग्रामीण सहम गये हैं. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के चंपारण वन प्रमंडल दो के अधीन रामनगर अंचल के वन मध्यवर्ती में ये गांव स्थित है. शनिवार की शाम व रविवार की सुबह दोनों गांवों के बीच स्थित कोचिंग सेंटर के समीप वन से निकले भालू ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया.
वनकर्मियों के भागने के बाद उसने ग्रामीणों पर धावा बोला. हमले में एक वनकर्मी केटलगार्ड समेत सात ग्रामीणों‍ बुरी तरह जख्मी हो गये. ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह पास के गन्ने के खेत में छिप गया है. इससे इलाके में दहशत है.
घायलों में एक वनकर्मी का इलाज हरनाटांड़ के निजी अस्पताल में जारी है. अन्य ग्रामीणों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में भरती कराया गया. इनमें से तीन की स्थिति चिंताजनक देख प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेतिया के एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में
भालू के हमले
सेरवा दोन के हरिकेश्वर महतो, बनकटवा मदरहनी दोन के पुष्पराज महतो तथा बनकटवा के ही मरल मांझी शामिल हैं. वहीं स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने शेरहवा निवासी नथई महतो, वंशराज महतो तथा बनकटवा गांव निवासी विरंची काजी को बेतिया रेफर कर दिया है. इधर, रविवार की सुबह उसी जगह पर भालू ने फिर से ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इसमें महंत मुसहर (65) तथा निवासी हरिकेश्वर महतो ( 35) बुरी तरह घायल हो गये. सुबह भालू के दुबारा हमला करने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. उनका आरोप है कि अगर रात की घटना के बाद ही भालू को वन कर्मी भगा दिये रहते, तो सुबह वाली घटना नहीं होती. इस बाबत पूछने पर रघिया रेंजर बिजय शंकर चौबे ने कहा कि अंधेरे के चलते कुछ नहीं हो पाया. सुबह से ही वन कर्मी इसी काम में लगे थे.
रामनगर के शेरहवा व बनकटवा में हुई घटना
ग्रामीणों के शोर मचाने पर गन्ने
के खेत में छिपा भालू, दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें