लौरिया : थाना क्षेत्र के बगही देवराज निवासी आयशा खातून पति सफरोज मियां ने थाने में अपने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें दहेज में बाइक व पचास हजार नकदी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने तथा पंचायती के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगायी है. उसने बताया है कि शादी 2012 में हुई.
ससुरालवालों ने छह माह बीतने के बाद से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पंचायती के बाद भी ससुराल वाले वापस बुला ले गये. फिर दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिये. 27 मई को इसको लेकर बसवरिया मदरसा में पंचायती के दौरान ही उसके ससुरालवालों ने उसे मारपीट की. जहां से परिजन इलाज के लिए लौरिया अस्पताल में भरती कराये हैं.