27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनें बेहतर नगर सरकार

चुनाव. आज शहरवासियों की बारी, बूथ पर पहुंच करें वोट चुनाव की तैयारी 146 भवनों में बनाये गये हैं 270 मतदान केंद्र चुनाव को लेकर बनाये गये 10 जोन, 24 सेक्टर बनाये गये 74 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात बूथ पर इसमें से कोई एक जरूर ले जाये बेतिया : निकाय चुनाव आज रविवार को है. इसमें […]

चुनाव. आज शहरवासियों की बारी, बूथ पर पहुंच करें वोट

चुनाव की तैयारी
146 भवनों में बनाये गये हैं 270 मतदान केंद्र
चुनाव को लेकर बनाये गये 10 जोन, 24 सेक्टर बनाये गये
74 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात
बूथ पर इसमें से कोई एक जरूर ले जाये
बेतिया : निकाय चुनाव आज रविवार को है. इसमें जिले के पांच नगर निकायों बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, रामनगर और बगहा में वोट डाले जायेंगे. इसके लिए कुल 270 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी करने का दावा किया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं. खासकर संवेदनशील बूथों पर वरीय पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इस बार निकाय चुनाव में पांच निकायों से कुल 796 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. चुनाव को लेकर शनिवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया
बेतिया नगर परिषद के 39 वार्डों में चुनाव के लिए कुल 102 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 97 हजार सात मतदाता है. इसमें से 51520 पुरुष तथा 45486 महिला मतदाता है, जो कुल 221 प्रत्याशियों में 39 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. बेतिया नगर परिषद में चुनाव को लेकर कुल 303 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. जिसमें से 60 पुलिस पदाधिकारी व 243 पुलिस बल के जवान हैं. वहीं मतदान के लिए कुल 408 कर्मी लगाये गये हैं.
गौरतलब हो कि बेतिया नगर परिषद के 39 वार्डों में कुल 221 प्रत्याशी हैं. इसमें से वार्ड एक में 05, वार्ड दो में 05, वार्ड तीन में 03, वार्ड चार में 10, वार्ड पांच में 05, वार्ड छह में 13, वार्ड सात में 06, वार्ड आठ में 04, वार्ड नौ में 09, वार्ड दस में 05, वार्ड 11 में 03, वार्ड 12 में 03, वार्ड 13 में 04, वार्ड 14 में 04, वार्ड 15 में 04, वार्ड 16 में 06, वार्ड 17 में 07, वार्ड 18 में 02, वार्ड 19 में 03 तथा वार्ड 20 में 02 प्रत्याशी हैं. वहीं वार्ड 21 में 10, वार्ड 22 में 03, वार्ड 23 में 05, वार्ड 24 में 03, वार्ड 25 में 07, वार्ड 26 में 06, वार्ड 27 में 08, वार्ड 28 में 06, वार्ड 29 में 05, वार्ड 30 में 05, वार्ड 31 में 06, वार्ड 32 में 08, वार्ड 33 में 02, वार्ड 34 में 07, वार्ड 35 में 06, वार्ड 36 में 06, वार्ड 37 में 08, वार्ड 38 में 12 व वार्ड 39 में 05 प्रत्याशी हैं.
विपरीत हालात में 244268 करें डॉयल
चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 20 मई के दस बजे से ही कार्य करना शुरू कर दिया है, जो चुनाव समाप्ति तक कार्य करेगा. इसके लिए 06254-244268 नंबर सक्रिय किया गया है. इस नंबर पर चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, व्यवधान, संदिग्ध गतिविधि की सूचना बेहिचक दी जा सकती है. यहां आने वाली सूचना पर तत्काल कार्रवाई का दावा प्रशासन ने किया है.
मतदान केंद्रों की स्थिति
बेतिया के 39 वार्डों के लिए 102 मतदान केंद्र
नरकटियागंज के 25 वार्डों के लिए 39 मतदान केंद्र
बगहा में 35 वार्डों के लिए 75 मतदान केंद्र
चनपटिया नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र
रामनगर नगर पंचायत के 23 वार्डों के लिए 35 मतदान केंद्र
बारह तरह के चुनाव चिन्ह
नगर परिषद के चुनाव में बारह तरह के चुनाव चिन्ह पर चुनाव होना है. इसमें पतंग, वायुयान, तालाचाबी,कलम दवात, मेज,कप प्लेट, नल, छाता, चश्मा, मातियों की माला, पुल एवं कार चुनाव चिन्ह पर चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें