बेतिया : बगहा पुलिस जिले के लौकिरया थाना अंतर्गत हरनाटांड़ निवासी मृतक पुनीत कुमार सोनी के पिता जवाहिर साह का आरोप है कि उनके पुत्र की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने स्थानीय अस्पताल में जारी बयान में आरोप लगाया कि उसके साथ बाइक पर सवार वाल्मीकि सोनी और गुड्डू से पांच वर्ष पहले विवाद हुआ था,
जो समाप्त हो गया था. गांव के ही शेषनाथ शर्मा के पुत्र प्रमोद शर्मा की मझौलिया थाना के सरिसवा निनवलिया बारात जाने के क्रम में उनके पुत्र के बाइक पर सवार हो गये थे. आरोप लगाया कि जैसे ही बाइक लौरिया थाना के पराउटोला बनकटवा पुल के समीप पहुंची. सुनसान पाकर दोनों ने उनके पुत्र को चाकू मारकर हत्या कर दिये और भाग निकले. स्थानीय ग्रामीणों ने उनके पुत्र के पहचान पत्र से पहचान कर इसकी सूचना लौरिया पुलिस को दी. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ बोलने के पक्ष में नहीं है. पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी.