बेतिया : मोतिहारी-बेतिया एनएच-28 बी मछलीलोक के पास शनिवार को माधोपुर सीएसपी केंद्र के संचालक विक्की आर्यन से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार, नौतन थाने के गहिरी विक्टोरिया मिशन निवासी विक्की आर्यन स्टाफ के पेमेंट के लिए बेतिया शांतिनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख 80 हजार की निकासी की. 1.50 लाख रुपये उन्होंने झोले में रख लिये व 30 हजार की राशि पॉकेट में रख ली.
बैंक से राशि निकासी करने के बाद वह बाइक से माधोपुर के लिए चल दिये. बेतिया-मोतिहारी मुख्य सड़क पर मछलीलोक के पास ट्रक से साइड लेने के दौरान उन्होंने बाइक जैसे ही धीरे किया कि पहले से ही ट्रक के पीछे छिपे एक अपराधी ने बाइक के हैंडल में लटका झोला छीन लिया. इस मामले में विक्की आर्यन ने मुफस्सिल थाने में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.