बेतिया : शहर के नौरंगाबाग मोहल्ले के शातिर स्मैक कारोबारी नारायण मिश्र के घर पर सोमवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शातिर नारायण मिश्र सहित पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर ली. वहीं नारायण के घर से 100 ग्राम स्मैक व एक शराब की बोतल जब्त कर ली. गिरफ्तार धंधेबाज शहर के नौरंगाबाग के नारायण मिश्र, पप्पू कुमार, उज्जैन टोला के कमरान, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी कुंआरी देवी चौक के मोहम्मद सगीर, मोतिहारी मुफस्सिल थाना के कटहा-लोकनाथपुर के राजेश यादव बताया गया है.
Advertisement
स्मैक धंधेबाज नारायण सहित पांच गिरफ्तार
बेतिया : शहर के नौरंगाबाग मोहल्ले के शातिर स्मैक कारोबारी नारायण मिश्र के घर पर सोमवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शातिर नारायण मिश्र सहित पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर ली. वहीं नारायण के घर से 100 ग्राम स्मैक व एक शराब की बोतल जब्त कर ली. गिरफ्तार धंधेबाज शहर के नौरंगाबाग के नारायण […]
एएसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नौरंगाबाग में स्मैक के धंधेबाज शातिर स्मैक कारोबारी नारायण मिश्र के घर पर जमा हुए है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जहां शातिर नारायण के साथ इसके अन्य सहयोगियों को धर-दबोचा गया. घर की तालाशी ली गयी,तो 50 पुड़िया में स्मैक व एक विदेशी शराब का बोतल पाया गया. जिसे छापेमारी टीम ने जब्त कर ली. एएसपी ने बताया कि नारायण का संबंध अंतर्राष्ट्रीय स्मैक के धंधेबाजों से है.
रक्सौल में उसे स्मैक की सप्लाई मिलती थी. जिसे वह बेतिया में लाकर पुड़िया बना कर बेचता था. किसी को शक नहीं हो, इसको लेकर खिड़की सिस्टम लागू किया था. खिड़की पर खड़ा होते हीं नशे के आदी लोगों को स्मैक मिल जाता था. छापेमारी दल का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान कर रहे थे. छापेमारी टीम में दारोगा रामविनय कुमार सहित पुलिस जवान शामिल रहे.
नगर थाने में नारायण पर दर्ज है आधे दर्जन मामले : एसपी ने बताया कि शातिर नारायण पर नगर थाने में आधे दर्जन मामले दर्ज है. जिनमें नगर थाना कांड संख्या-280/ 09, 190/09, 47/10, 113/011, 642/12, 85/14 उस पर वर्ष 2014 सीसीए लगा था. जबकि होजियर एक्ट भी लगाया गया है. उसका संबंध कई स्मैक धंधेबाजों से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement