31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनों-दिन बढ़ता रहा नवनील का सनकीपना, खामोश रही पुलिस

वारदात .बात नहीं मानने पर पहले भी की ममता व उसकी मां की पिटाई बेतिया : मुफस्सिल थाने के पोखरभिंडा में दो सगी बहनों को जिंदा जलाने का मामला यूं ही नहीं घटित हुआ. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पुलिसिया चूक हैं. अमूमन मंत्रियों और विधायकों के इशारे पर नाचने वाली जिले की पुलिस ने […]

वारदात .बात नहीं मानने पर पहले भी की ममता व उसकी मां की पिटाई

बेतिया : मुफस्सिल थाने के पोखरभिंडा में दो सगी बहनों को जिंदा जलाने का मामला यूं ही नहीं घटित हुआ. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पुलिसिया चूक हैं. अमूमन मंत्रियों और विधायकों के इशारे पर नाचने वाली जिले की पुलिस ने इसके बेहद हल्के में ले लिया.
नतीजा एक तरफा प्यार में पड़ा आरोपी नवनील शर्मा का सनकीपना दिनों-दिन बढ़ता रहा और इधर पुलिस खामोश रही. वह भी तब, जब यह मामला पुलिस के क्राइम रिकार्ड में पहले से दर्ज था. लेकिन, पुलिस ने इसपर कोई सक्रियता नहीं दिखाई. गिरफ्तारी तक नहीं की गयी. नतीजा नवनील के हौसले बढ़ते गये और ममता पर प्यार कबूल करने का दबाव भी बढ़ता गया. इस बीच जब मामला पुलिस के पास पहुंच तो नवनील का सनकीपना और बढ़ता गया. खुलेआम जान मारने और पूरा परिवार के हत्या की धमकी देनी शुरू कर दी और मंगलवार की रात घटना को अंजाम भी दे दिया.
इस पूरे वाक्ये में बेहद अहम यह रहा कि इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को थी, लेकिन अंजाम ऐसा होगा किसी ने भी नहीं सोचा था. बीते 27 फरवरी को यह मामला नगर थाने की पुलिस के पास तब पहुंचा, जब आरोपी नवनील शर्मा ने अपने जूडो कराटे संस्थान में ममता व इसकी मां भागमुनी को बुरी तरह से पीट दिया.
दोनों हॉस्पिटल में भरती हुई. नगर पुलिस ने बयान दर्ज किया और मामला जांच के लिए मुफस्सिल थाने में भेज दिया. बावजूद इसके पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई. बुधवार को जब एसपी विनय कुमार पोखरभिंडा गांव पहुंचे तो मामले का जायजा लेने के बाद उन्होंने भी इसे पुलिसिया चूक मानी. एसपी का चूक मानना के मायने बेहद अहम है. जिले की पुलिस महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामले को लेकर कितनी गंभीर है, यह बानगी दिखी. घटना के बाद से अब परिवार में मातम पसर गया है. सभी घटना को लेकर आहत हैं.
जहां लगती थी ममता की शादी, तस्वीरें दिखा करता था शिकायत
एकतरफा प्यार में पड़े नवनील शर्मा का सनकीपना इतना आगे बढ़ चुका था कि उसे कुछ और नहीं सूझ रहा था. ममता का प्यार पाने के लिए वह हर काम करता था, जिससे वह तैयार हो जाये. यह सनक ही थी कि ममता की शादी जहां भी लगती थी. वहां का पता लगाकर नवनील पहुंच जाता था. चोरी से खींची गयी ममता की तस्वीरें दिखाकर उसके चरित्र की शिकायत करता था. नतीजा शादी टूट जाती थी. बीते फरवरी माह में नवनील ने कुछ ऐसा ही किया था.
इसकी जानकारी होने पर जब ममता व इनकी मां भागमुनी शहर के लालबाजार स्थित नवनील के जूडो संस्थान पहुंचकर उसे समझाना शुरू की तो नवनील गुस्से में तिलमिला उठा. दोनों मां-बेटी को बुरी तरह पीट दिया और धमकी भी दिया कि वह ममता की शादी नहीं होने देगा.
कल हो रहे थे मंगलगीत, आज मची चीख-पुकार: पोखरभिंडा के रामप्रवेश के घर कल तक मंगलगीत हो रहे थे. भतीजे धनंजय की शादी में पूरा परिवार मशगूल था. खुशियां मनाई जा रही थी.
मंगलवार की शाम बैंडबाजे के साथ बारात निकली तो पूरे परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ममता और समता भी भाई की शादी को लेकर बेहद खुश थी, लेकिन अचानक इनकी खुशियों की नजर ऐसी लगी कि पूरा परिवार बिलख उठा. मैट्रिक की छात्रा रही समता के जिंदा जलकर मर जाने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. परिवार में अब चीख-पुकार मची है.
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपित: एसपी
पूरे मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जायेगा. अभी तक की जांच में पता चला है कि यह मामला पुलिस में पहले आया था. कुछ चूक हुई है. इसकी समीक्षा की जा रही है. फॉरेसिंक टीम को सूचना दे दी गयी है.
विनय कुमार, एसपी बेतिया
बच्चों को देता था आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, खुद बना हैवान
श्रीनगर का रहने वाला नवनील जूडो कराटे सीखाकर बच्चों का आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देता था. मुश्किल हालात में वह खुद की कैसे रक्षा करे, इसको वह बखूबी अपने शिष्यों को समझाता था. ममता भी नवनील के संस्थान आत्मरक्षा के लिए जूडो सीखने गयी थी, लेकिन उसे क्या पता था कि खुद की रक्षा के गुर सीखाने वाला गुरू ही उसकी बहन के लिए आत्मघाती साबित होगा और उसकी भी जान लेने के हैवान बन जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें