बेतिया : नगर निकाय चुनाव को लेकर तिथियां जारी होने के बाद संभावित प्रत्याशियों का जमावड़ा निवार्चन कार्यालय में होने लगा है. सभी चुनाव से संबंधित अपडेट मसलन चुनाव प्रक्रिया, नामांकन शुल्क, प्रत्याशियों की अर्हता आदि जानने को बेताब दिख रहे हैं. इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
नेतागिरी” के अलावे और क्या हैं शौक, करना होगा जिक्र
बेतिया : नगर निकाय चुनाव को लेकर तिथियां जारी होने के बाद संभावित प्रत्याशियों का जमावड़ा निवार्चन कार्यालय में होने लगा है. सभी चुनाव से संबंधित अपडेट मसलन चुनाव प्रक्रिया, नामांकन शुल्क, प्रत्याशियों की अर्हता आदि जानने को बेताब दिख रहे हैं. इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. आयोग के वेबसाइट से भी जानकारियां […]
आयोग के वेबसाइट से भी जानकारियां निकाली जा रही है. संभावित प्रत्याशी अपनी कोई एक भी कमी नहीं रखना चाहते, ताकि उन्हें स्क्रूटनी में छांट दिया जाये.
लिहाजा वह एक-एक सूचनाएं जुटाने में लगे हैं. अबकी चुनाव में खास यह है कि प्रत्याशियों को नॉमिनेशन के वक्त अपनी रुचियों (हॉबी) के बारे में भी बताना होगा. उन्हें क्या पसंद है, खाली वक्त में उन्हें क्या करना अच्छा लगता है, यह जानकारी देनी होगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नॉमिनेशन पत्र के प्रारूपों के मुताबिक अभ्यर्थियों को बायोडाटा संलग्न करना होगा.
इसमें उन्हें कला, संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पसंद के बारे में जिक्र करना होगा. नॉमिनेशन पत्र के प्रपत्र-ग में बायोडाटा का प्रारूप दिया होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को खुद से जुड़ी विभिन्न जानकारियां भरनी होंगी. इसमें उन्हें नाम, परिवार व पते के अलावे अपनी शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, पूर्व में निर्वाचित होने संबंधी पूरी जानकारी देनी होगी.अभ्यर्थियों को नॉमिनेशन के वक्त शपथ पत्र भी देना होगा. इसमें उन्हें दो गवाह प्रस्तुत करने होंगे. साथ ही उनके पूरे पते का ब्योरा देना होगा.
इसके अतिरिक्त प्रपत्र-ख में उन्हें यह भी बताना होगा कि क्या वह देश के किसी भी न्यायालय द्वारा दंडित हुए हैं. अगर हुए हैं, तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी. नामांकन दाखिल करने से छह माह पहले तक किसी भी मामले में आरोपित हुए हैं, तो इसकी भी जानकारी देनी होगी.
अचल संपत्ति में यह बताना होगा: अभ्यर्थियों को अचल संपत्ति के तहत कृषि योग्य भूमि, शहरी भूमि व भवन के बारे में बताना होगा. सभी संपत्तियां कहां है, उनकी माप और वर्तमान में सभी का बाजार मूल्य क्या है, इसका ब्योरा देना होगा.
चल संपत्ति में यह बताना होगा: चल संपत्ति के तहत अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध नकद, बैंक बैलेंस, फिक्स डिपोजिट, बॉन्ड या शेयर, वाहन व आभूषणों का विवरण देना होगा. सभी के जरूरी कागजातों की छायाप्रति भी लगानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement