22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात जी उठने की मनेंगी खुशियां

बेतिया : हे ख्रीस्त राजा हम तेरी आराधना करते हैं और तुझे धन्य कहते हैं, क्योंकि तूने अपने पावन क्रूस के द्वारा संसार का उद्धार किया है. शुक्रवार की अहले सुबह यह बोल नगर के क्रिश्चन क्वार्टर के साथ-साथ अन्य सभी गिरजाघरों में गूंज रही थी. मौका था गुड फ्राइडे अर्थात पुण्य शुक्रवार के अवसर […]

बेतिया : हे ख्रीस्त राजा हम तेरी आराधना करते हैं और तुझे धन्य कहते हैं, क्योंकि तूने अपने पावन क्रूस के द्वारा संसार का उद्धार किया है.
शुक्रवार की अहले सुबह यह बोल नगर के क्रिश्चन क्वार्टर के साथ-साथ अन्य सभी गिरजाघरों में गूंज रही थी. मौका था गुड फ्राइडे अर्थात पुण्य शुक्रवार के अवसर पर आयोजित क्रूस यात्रा का. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा क्रिश्चन क्वार्टर की गलियों की आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
इस दौरान इसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु को प्राण दंड की आज्ञा मिलने, उनको क्रूस दिए जाने, मारे जाने तथा दफनाए जाने जैसे दुखभोग के 14 चरणों को याद कर विशेष प्रार्थना की. इस दौरान श्रद्धालु भावुक हो उठे.
नगर में आयोजित क्रूस यात्रा में स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर लॉरेंस पास्कल की अगुवाई में क्रूस यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इधर, बानूछापर के पादरी दुसैया स्थित गिरजाघर परिसर में यात्रा के दृश्य को आकर्षक झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इसमें युवकों द्वारा येशु के दुखभोग के 14 चरणों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया.
स्थानीय गिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर जोसेफ डिसूजा, फादर जेटिन जोश की अगुवाई में आयोजित इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. उधर, चुहड़ी पल्ली में क्रूस यात्रा की झांकी निकाली गई. चालीस दिनों से चल रहे विशेष मिस्सा पूजा और क्रूस की यात्रा का आज अंतिम दिन है. इसी अवसर पर संत एग्नेस स्कुल चुहड़ी में क्रूस यात्रा का अायोजन किया गया.
पर्व का समारोही मिस्सा आज : प्रभु यीशु के मृत्यु के पश्चात दोबारा जी उठने की स्मृति में मनाया जाने वाला पर्व ईस्टर का समारोह मिस्सा शनिवार की रात होगा. पर्व को लेकर सभी गिरजाघरों में तैयारी पूरी कर ली गई है. रात के 11 बजे बजे ही सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाएं शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें