नरकटियागंज (बेतिया) : साइड लेने के चक्कर में ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. इससे ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. उसके नीचे दब कर ट्रैक्टर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गयी. दुर्घटना रविवार की सुबह बेतिया-नरकटियागंज मार्ग के एसएसबी कैंप के समीप हुई है. इसमें ट्रैक्टरचालक समेत तीन अन्य सवार जख्मी हो गये हैं. […]
नरकटियागंज (बेतिया) : साइड लेने के चक्कर में ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. इससे ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. उसके नीचे दब कर ट्रैक्टर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गयी. दुर्घटना रविवार की सुबह बेतिया-नरकटियागंज मार्ग के एसएसबी कैंप के समीप हुई है. इसमें ट्रैक्टरचालक समेत तीन अन्य सवार जख्मी हो गये हैं. एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रकचालक समेत दो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.जानकारी के अनुसार, कुमारबाग के रानीपुर गांव के गणेश साह मजदूरी का काम करते हैं. रविवार को वह अपने भतीजे के साथ बेतिया के राजड्योढ़ी
दुर्घटना में चाचा
से ट्रांसपोर्ट का किराना सामान लेकर नरकटियागंज आ रहे थे. ट्रैक्टर गणेश साह का भतीजा मनोज साह चला रहा था. रानीपुर गांव के ही हरेंद्र साह एवं बिल्टु कुमार ट्रैक्टर पर सवार थे. सुबह सात बजे ट्रैक्टर नरकटियागंज में एसएसबी कैंप के समीप पहुंचा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने के चक्कर में ट्रक की ठोकर से ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. इससे ट्रैक्टर पर सवार गणेश साह व उनका भतीजा सुरेंद्र साह ट्रैक्टर के नीचे दब गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरा भतीजा मनोज साह का हाथ टूट गया है व हरेंद्र साह एवं बिल्टु कुमार को भी चोंटे आयी हैं.
इधर, दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया, जो साठी थाने के कन्हैया यादव एवं साहेबगंज के सीताराम भगत हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. वहीं ट्रक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ट्रकचालक समेत
दो गिरफ्तार
एसएसबी कैंप के समीप ट्रैक्टर से साइड लेने में हुई दुर्घटना
बेतिया से सामान लेकर नरकटियागंज जा रहे थे गणेश
चनपटिया कुमारबाग के रहनेवाले थे दोनों, एक ही हालत नाजुक