22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : खाने में छिपकली गिरने से 12 महिला सिपाही बीमार

बेतिया : पुलिस लाइन के महिला बैरक में बुधवार की रात खाने में छिपकली गिर गयी. खाना खाने से दर्जन भर महिला सिपाही बीमार हो गयीं. आनन-फानन में उन्हें जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. महिला सिपाहियों के बीमार होने की सूचना मिलते ही एएसपी मोहम्मद कासिम, एसडीपीओ संजय कुमार झा व नगर […]

बेतिया : पुलिस लाइन के महिला बैरक में बुधवार की रात खाने में छिपकली गिर गयी. खाना खाने से दर्जन भर महिला सिपाही बीमार हो गयीं. आनन-फानन में उन्हें जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. महिला सिपाहियों के बीमार होने की सूचना मिलते ही एएसपी मोहम्मद कासिम, एसडीपीओ संजय कुमार झा व नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार एमजेके अस्पताल पहुंचे. बीमार सिपाहियों का प्राथमिक इलाज कराया. इलाज से बेहतर महसूस करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला सिपाहियों को रिलीज कर दिया. उसके बाद थानाध्यक्ष ने महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन पहुंचाया.

बताया जाता है कि पुलिस लाइन में रह रही महिला सिपाहियों के लिए खाना बना था. खाने में पनीर की सब्जी बनायी गयी थी. पनीर की सब्जी में ही छिपकली गिरी मिली. छिपकली गिरी सब्जी खाने से सिपाही पूनम कुमारी, विनिता कुमारी, निक्की कुमारी, वंदना कुमारी, रीना कुमारी, सोनम कुमारी, माला कुमारी, माधुरी कुमारी, मंगलावती कुमारी,गीता कुमारी, संजना कुमारी व रसोइया सुरेश कुमार बीमार हो गये. खाना खाने के बाद उनको उलटी व चक्कर आने लगा. हालत बिगड़ता देख उन्हें एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के बाद महिला सिपाहियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें