22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज नरकटियागंज में फूटेंगे हंसी के फव्वारे

नरकटियागंज : इंतजार का घड़ी खत्म. जिस कार्यक्रम को बीते साल सुन कर शहर सहित जिले के हजारों लोग घंटो तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे. वह कार्यक्रम एक बार फिर नरकटियागंज के मतिसरा गर्ल्स हाईस्कूल परिसर में गुरुवार को होने जा रहा है. कवि सम्मेलन को लेकर समाज के सभी […]

नरकटियागंज : इंतजार का घड़ी खत्म. जिस कार्यक्रम को बीते साल सुन कर शहर सहित जिले के हजारों लोग घंटो तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे. वह कार्यक्रम एक बार फिर नरकटियागंज के मतिसरा गर्ल्स हाईस्कूल परिसर में गुरुवार को होने जा रहा है. कवि सम्मेलन को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. खासतौर पर शहर के बुद्धिजीवी व व्यवसायियों के अलावा महिला वर्ग भी कवि सम्मेलन के आयोजन का इंतजार कर रही है

. अखबार के माध्यम से प्रभात खबर परिवार की ओर से कवि सम्मेलन में समाज के सभी वर्ग व संप्रदाय के लोग सादर आमंत्रित है. यहां बता दे कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी तरह के पास या कार्ड की जरूरत नहीं है. यहां कवि सम्मेलन का उद्घाटन वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे, विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, समाजसेवी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, अवर न्यायाधीश गिरीश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान, न्यू स्वदेशी सुगर मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना,

राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी रहेंगे. इसके अलावे कार्यक्रम में रोटरी क्लब व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी बतौर अतिथि मौजूद रहे. खास यह यह है कि इस हास्य कवि सम्मेलन में आप हंसे बिना नहीं रूक सकते. हास्य के इस मंच पर जहां देश के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति से लोगों को गुदगुदायेंगे तो सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे लोगों के मन को झक झोरेंगे. इस हास्य कवि सम्मेलन के लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई के दिनेश बावरा, मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम नई दिल्ली की पद्मिनी शर्मा, हास्य रस के प्रसिद्ध कवि इलाहाबाद के अखिलेश द्विवेदी व राजस्थान के अशोक चारण जैसे सुप्रसिद्ध कवि जिले के लोगों से मुखातिब होंगे. जमकर व्यंग्य के बाण चलेंगे. श्रोता लोटपोट हो जायेंगे कवि सम्मेलन में आने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं है. श्रोताओं को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें