मुख्यमंत्री के सात निश्चय को हर हाल में पूरा करें बैंकर्स : डीएम
Advertisement
5140 करोड़ ऋण बांटने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री के सात निश्चय को हर हाल में पूरा करें बैंकर्स : डीएम बेतिया : जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने बैंको के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की . जिसमे जिले में वार्षिक ऋण योजना के तहत बैंको […]
बेतिया : जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने बैंको के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की . जिसमे जिले में वार्षिक ऋण योजना के तहत बैंको द्वारा उपलब्ध कराये गए ऋण पर विस्तार से चर्चा किया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में काफी कम प्रगति पर बैंको से अपेक्षित सुधार लाने को कहा गया. बैंक द्वारा जीविका समूहों एवं पीएमईजीपी के तहत तथा मछली पालन एवं गव्य पालन के क्षेत्र में भी उपलब्ध कराय गए ऋण पर विस्तार से चर्चा हुई एवं सभी बैंको को इस वित्तीय वर्ष के बचे समय में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में नाबार्ड द्वारा तैयार किट गया सत्र 2017 -18 को लन्च किया गया जिस पर जिले की वर्ष 2017 – 18 का जिला ऋण योजना आधारित होगी. पीएलपी यानी सम्भाव्यता युक्त ऋण योजना में जिले में वर्ष 2017- 18 के लिए प्राथमिक क्षेत्र में कुल 5140 करोड़ रुपए के ऋण सम्भाव्यता का आकलन किया गया है. जिसमे ़षि क्षेत्र 2708 करोड़ लघु एवं माध्यम उद्योगों के लिए 977 करोड़ शिक्षा पर 175 करोड़ एवं हाउसिंग पर 106 करोड़ मुख्य हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ,अग्रणी बैंक प्रबंधक महेंद्र कुमार, नाबार्ड के डीडीएम विवेक आनंद एवं सभी बैंकों के जिला समन्यवक उपस्थित रहे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement