मैनाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह अचानक तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. लोग यत्र-तत्र छुप कर अपनी जान बचाए. आंधी की गति इतनी तेज थी कि बाहर खड़ा होना मुश्किल था. वहीं तेज आंधी के कारण खेतों में लगी रवि फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
Advertisement
ईंंट भट्ठा मालिकों को भी हुई लाखों की क्षति
मैनाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह अचानक तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. लोग यत्र-तत्र छुप कर अपनी जान बचाए. आंधी की गति इतनी तेज थी कि बाहर खड़ा होना मुश्किल था. वहीं तेज आंधी के कारण खेतों में लगी रवि फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेज […]
तेज आंधी के कारण खेतों में लगी फसल नीचे गिर गई. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है. सबसे ज्यादा नुकसान ईंट भट्ठा संचालकों को हुआ है.किसान राजेंद्र पटेल उमेश महत्व यमुना महत्व प्रदीप यादव ने बताया कि रवि फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है.
इसके लिए प्रशासन को मुआवजा देने हेतु कदम उठाना चाहिए.
सिकटा.प्रखंड के स्थानीय बाजार समेत सिकटा थाना के धर्मपुर, सिकटा गांव, धांगड टोली व कंगली थाना क्षेत्र के ठियामठिया, सबैठवा बहुअरवा, इनरवा, भेडिहरवा, बसंतपुर, सेनवरिया गांव में ओलावृष्टि से काफी क्षति हुई है. ओला का आकार करीब दो सौ से सात सौ ग्राम तक का बताया गया है. इस प्राकृतिक घटना से किसानों के सैकडों एकड़ में लगी रबी सफल को नुकसान पहुंचा है. इसमें मुख्य रूप से गेहूं, मसूर, अरहर, तेलहन को अधिक नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि ने खपरैल के घरों को व्यापक पैमाने पर क्षतिग्रस्त किया है. ओला का वजन ज्यादा होने से छप्पर पर लगे एसबेस्टस भी टूट गये हैं. कंगली थानाध्यक्ष शमीम अख्तर हवारी ने कहा कि जान माल के क्षति होने की कोई सूचना नहीं है.
गौनाहा, सिकटा व मैनाटांड में ओलावृष्टि से फसल नुकसान के सर्वेक्षण के लिए संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को डीएम स्तर से निर्देशित किया गया है. यह प्राकृतिक आपदा है. सर्वेक्षण में यदि 33 फीसदी से अधिक फसल को नुकसान हु्आ है, तो फार्म नौ में इसका पूरा विवरण दर्ज कर सरकार से फसल क्षति अनुदान मांगा जायेगा. ताकि किसानों को फसल क्षति का लाभ मिल सके.
शीलाजीत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement