परेशानी .बैंकों में हड़ताल का दिखा असर, काम-काज रहा पूरी तरह ठप
Advertisement
150 करोड़ के लेन-देन पर असर
परेशानी .बैंकों में हड़ताल का दिखा असर, काम-काज रहा पूरी तरह ठप बेतिया : बैंकों में हड़ताल का असर मंगलवार को दिखा. शहर में सार्वजनिक उपक्रम के सभी बैंकों में ताले लटके रहे. एटीएम सेवाएं भी ठप रहीं. काम-काज छोड़ बैंक कर्मचारियों ने धरना दिया. गांवों में भी यह हड़ताल कारगर रही. यहां भी सरकारी […]
बेतिया : बैंकों में हड़ताल का असर मंगलवार को दिखा. शहर में सार्वजनिक उपक्रम के सभी बैंकों में ताले लटके रहे. एटीएम सेवाएं भी ठप रहीं. काम-काज छोड़ बैंक कर्मचारियों ने धरना दिया. गांवों में भी यह हड़ताल कारगर रही. यहां भी सरकारी बैंकों के शटर नहीं खुले. हालांकि निजी क्षेत्र की बैंकों में रोजाना की तरह काम हुआ. एचडीएफसी, एक्सिस, बंधन व आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम भी चालू रही. लिहाजा ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि, बैंकों की हड़ताल से 150 करोड़ रुपये के व्यवसाय पर असर पड़ा.
यूनाइटेंड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर यह हड़तालकी गयी. इसमें एसबीआइ आफिसर्स एसोसिएशन, एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन, यूनाइटेड फोरम ऑफ यूबीजीबी यूनियन, बैंक ऑफ इंडिया इम्पलायज यूनियन सहित सार्वजनिक उपक्रम के बैंक शामिल रहे. लगन के इस मौसम में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शनिवार व रविवार को बंदी के बाद सोमवार को बैंक खुले थे और फिर मंगलवार को हड़ताल के चलते बैंकों में काम-काज नहीं हुआ.
एटीएम भी बंद रहने से राहगीरों व अन्य जरूरतमंदों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ीं. शहरी क्षेत्र में तो जरूरतमंदों ने निजी बैंकों के एटीएम से कतार में लग कर काम चला लिया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिली. बैंक हड़ताल से बेखबर ग्रामीण ग्राहकों को बैंकों के बंद रहने के कारण बैरंग वापस जाना पड़ा.
मांगों के समर्थन में बैंककर्मियों ने की नारेबाजी, आरएम को कार्यालय जाने से रोका : बैंकों की हड़ताल के दौरान एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष बैंक कर्मी धरना पर बैठे रहे. इस दौरान बैंककर्मियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार को कार्यालय में जाने से रोक दिया तथा अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. नारेबाजी भी की. एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव शैलेश जायसवाल, एसबीआइ स्टॉफ एसोसिएशन के असिस्टेंट जेनरल सेक्रेट्री ओमप्रकाश मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में बैंककर्मियों ने धरना दिया. एजीएस ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन दे कर हमारी मांगों को पूरी नहीं कर रही है.
इसकी वजह से हमें हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ रहा है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरने पर प्रभात कुमार, सुभाष सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता, विश्व विजय श्रीवास्तव, अरविन्द चौधरी, रवि तिवारी, पीयूष कुमार, आरपी मिश्र, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, धीरज प्रसाद, मदन गुप्ता, एके राजू, मनमोहन शर्मा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे. इधर, यूनाइटेड फोरम आफ यूबीजीबी के क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार व राजन मिश्र ने भी हड़ताल में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement