28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी

नरकटियागंज : घर में महिला को अकेला देखकर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है.इस संबंध में पीड़िता ने एक कोर्ट परिवाद दायर कर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि सात जनवरी को करीब सात बजे रात्रि में वह अपने घर में थी. उसका पति दवा खरीदने के […]

नरकटियागंज : घर में महिला को अकेला देखकर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है.इस संबंध में पीड़िता ने एक कोर्ट परिवाद दायर कर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि सात जनवरी को करीब सात बजे रात्रि में वह अपने घर में थी. उसका पति दवा खरीदने के लिए गये थे़ तभी गांव का राजकिशोर साह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर में घुस गया. वह उसे एक कमरे मे ले जाकर उसके साथ साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.

महिला के शोर मचाने पर उसकी सास आई तो उक्त आरोपी वहां से फरार हो गए. पीड़िता ने इस संबंध में अपने पति को बताया. इस मामले को लेकर जब वे लोग थाना आ रहे थे तो उक्त आरोपियों के परिजनों ने पंचायती के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया.

इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला को डायन बता कर पीटा, प्राथमिकी
नरकटियागंज उधार का पैसा मांगने गयी एक महिला को डायन बताकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बहुअरवा काला निवासी सुधाकर महतो ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है.
इसमें गांव के ही पप्पु राम एवं संजय राम को आरोपित किया है. प्राथमिकी मे कहा गया हे कि पप्पु राम करीब डेढ साल पहले गाड़ी खरीदने के लिए 20 हजार रुपया उधार यह कहकर लिया था कि जल्द ही लौटा देगा. लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद जब वह उधार रुपये की मांग किया तो वह टाल मटोल करने लगा. प्राथमिकी में इसने बताया है कि इधर जब उसकी पत्नी उक्त आरोपी के घर जाकर पैसा की मांग किया तो वह पैसा देने से इंकार कर दिया. तथा उसको डायन बताकर मैला पिलाने की बात कहकर उसकी पिटाई कर दिया.
शोर सुनकर जब वह अपनी पत्नी को बचाने गया तो उक्त आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसके पॉकेट से 12 सौ रुपया निकाल लिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी एवं डायन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें