19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में छायी ”बियर्ड लुक” की खुमारी, सैलून सून फैशन -ट्रेंड

बेतिया : यूं तो आजकल के युवा अपने फैशन को लेकर खासा संजीदा हैं. क्रेज व ट्रेंड के हिसाब से पहनावा और लुक का चयन किया जा रहा है. ऐसे में वेलेंटाइन वीक का समय हो तो युवा अपने लुक के प्रति और संजीदे हो जाते हैं. मौजूदा समय बियर्ड लुक के चलन का है. […]

बेतिया : यूं तो आजकल के युवा अपने फैशन को लेकर खासा संजीदा हैं. क्रेज व ट्रेंड के हिसाब से पहनावा और लुक का चयन किया जा रहा है. ऐसे में वेलेंटाइन वीक का समय हो तो युवा अपने लुक के प्रति और संजीदे हो जाते हैं.

मौजूदा समय बियर्ड लुक के चलन का है. युवाओं में चेहरे पर दाढ़ी और मूंछ रखने की खुमारी छा गयी है. बालों के भी रफ-टफ लुक का क्रेज बढ़ा है. नतीजा सैलून के ‘अच्छे दिन’ काफूर हो गये हैं. युवाओं के बियर्ड लुक रखने के चलन ने सैलून कारोबारियों की आमदनी ही घटा दी है. खास यह है कि बेतिया शहर में हर दस में से आठ युवाओं में बियर्ड लुक के इस चलन का असर दिख रहा है. स्कूल जाने वाले किशोर उम्र के छात्र हो या फिर कॉलेज जाने वाले युवा सभी में इसका क्रेज है. शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी यह लुक खासा ट्रेंड में है. शहर के तीन लालटेन चौक के युवा व्यवसायी मोहित झुनझुनवाला बताते है
कि लाइफस्टाइल को लेकर सजग रहने वाले आज के लड़के स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और अगर कुछ लड़के किसी स्टाइल को अपना लेते हैं तो वो एकदम से ट्रेंड में आ जाता है. क्लीन शेव का जमाना अब चला गया है. आजकल कॉलेज जाने वाले लड कों के बीच हल्की-हल्की दाढ़ी रखने यानी कि स्टबल का क्रेज बढ गया है. धारावाहिकों और फिल्मों से चलन में आए इस नए लुक को लडके खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि इससे सैलून कारोबारियों के आय घटी है. संत तेरेसा रोड स्थित सेवन स्टार मेंस पार्लर के व्यवसायी सगीर अहमद ने बताया कि बियर्ड लुक के चलन का असर उनके व्यवसाय पर पड़ा है. युवा वर्ग महज ट्रिम कराने ही सैलून आ रहे है. क्लीन शेव का जमाना नहीं है. ज्यादातर युवा घर पर ही ट्रिम कर ले रहे हैं. क्लीन शेव का जहां 40 रुपये लगता है, वहीं ट्रिम का चार्ज महज 30 रुपये है.
टीवी सीरियल ने बढ़ाया क्रेज:जनता सिनेमा चौक का आशीष जगनानी, कमलनाथनगर के राहुल कुमार, हरिवाटिका के विवेक बरनवाल, आशा नगर के आदित्य कौशिक, अभय अग्रवाल का कहना है कि इस लुक का क्रेज जबरदस्त है. आजकल युवा लड़कों को हल्की दाढ़ी (स्टबल) पसंद आ रही है और खासतौर से कॉलेज जाने वाले लडकों के बीच ऐसी हल्की दाढ़ी रखने का चलन तेजी से बढ रहा है. कुछ समय पहले तक लडकों को क्लीन शेव रहना ही पसंद था लेकिन आजकल धारावाहिकों के अभिनेताओं की देखादेखी शहर के लडके भी हल्की दाढ़ी रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें