बेतिया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी पुरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाउप निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंहा ने बताया कि बुधवार 25 जनवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर पूर्व से हीं प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. वहीं बुधवार को मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए प्रभातफेरी निकाली जायेगी. उसके बाद अपनेमत के प्रति सजग रहने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक जागरूकता” स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने, लोक सभा, विधान सभा निर्वाचन के समय मतदान केन्द्र पर जाकर अपना मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है, सभी योग्य नागरिकों का निर्वाचक सूची में निबंधन तथा सभी निर्वाचकों की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी. उन्होंने बताया कि इस बार सप्तम राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2017 का थीम ”युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण है.” उन्होंने बताया कि अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2017 के अवसर पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव में क्विज प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों के बीच छात्रा सुश्री शोभा कुमारी, महेश्वर नाथ महामाया महिला महाविद्यालय, बेतिया,
प्रथम स्थान एवं छात्रा सुश्री पूजा कुमारी, महेश्वर नाथ महामाया महिला महाविद्यालय, बेतिया, द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इन दोनो को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2017 के अवसर पर जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रा रूपाजंली कुमारी, केदार पाण्डे बाउमावि, बेतिया, प्रथम स्थान एवं छात्रा सुश्री राजनंदनी कुमारी, केदार पाण्डे बाउमावि, बेतिया, द्वितीय स्थान प्राप्त की है इन दोनो को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. बेतिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले दो बीएलओ को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.